लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के लिए सबसे भिड़ जाती हैं मुलायम की बहू

0
125

Punjab Junction Weekly Newspaper / 10 August 2022

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी का साथ थामा है। बिहार में तख्तापलट के बाद अब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बन रहे हैं। तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। लालू प्रसाद यादव का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता है। उनकी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुई है।

 
  • सबसे छोटी हैं राजलक्ष्मी

    सबसे छोटी हैं राजलक्ष्मी

    लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव से हुई है।

     

     

  • लालू ने इसलिए नाम रखा राजलक्ष्मी

    लालू ने इसलिए नाम रखा राजलक्ष्मी

    कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव राजलक्ष्मी के जन्म से पहले बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। इसलिए उन्होंने अपनी सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी रखा।

     

     

  • MBBS किया लेकिन नहीं करतीं प्रैक्टिस

    MBBS किया लेकिन नहीं करतीं प्रैक्टिस

    राजलक्ष्मी ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है हालांकि वह मेडिकल प्रैक्टिस नहीं करती हैं।

     

  • 2015 में हुई थी शादी

    2015 में हुई थी शादी

    राजलक्ष्मी और तेज प्रताप यादव की शादी 16 दिसंबर 2015 में हुई थी। दंपती के दो बेटे हैं।

     

  • मुलायम सिंह यादव से राजलक्ष्मी का रिश्ता

    मुलायम सिंह यादव से राजलक्ष्मी का रिश्ता

    तेज प्रताप यादव मुलायम के दिवंगत बड़े भाई रतन सिंह के बेटे दिवंगत रणबीर सिंह के बेटे हैं। मतलब मुलायम के पोते हैं।

     

  • इंग्लैंड से तेज प्रताप ने की पढ़ाई

    इंग्लैंड से तेज प्रताप ने की पढ़ाई

    तेज प्रताप ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीकॉम के अलावा इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट किया है। उन्होंने 2011 में सैफई से ब्लॉक प्रमुख के तौर पर राजनीति की पारी शुरू की थी।

     

     

  • Lalu prasad Yadav daughter Rajlaxmi yadav

    Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)