Punjab Junction Weekly Newspaper / 01 December 2022
हाल ही में भारत की मशहूर टेनिस प्लेयर रह चुकीं सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर की शादीशुदा लाइफ में खटपट और उनके अलग होने की खबरों ने लोगों को खूब हैरान किया। हालांकि, रिलेशनशिप को लेकर न तो शोएब ने और न ही सानिया ने खुलकर कुछ भी कहा है। इन सबके बीच पिछले दिनों शोएब के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर के लिंकअप की खबरें आईं। इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि सानिया से तलाक के बाद शोएब आयशा से शादी करने जा रहे हैं। पिछले साल शोएब और आयशा ने एकसाथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। अब आयशा का एक पुराना कॉमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शोएब और सानिया के बार में कुछ बातें कही थीं।
‘मैं शोएब और सानिया दोनों की बहुत इज्जत करती हूं’
आयशा ने लिखा था, ‘जी नहीं, बिल्कुल नहीं। उनकी शादी हुई है और वो अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं। मैं शोएब और सानिया दोनों की बहुत इज्जत करती हूं। शोएब औऱ मैं अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के खेरख्वा है। बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में लोगों के।’ अब आयशा के इसी क़ॉमेंट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
बेटे के साथ सानिया मिर्जा ने शेयर की थी अपनी तस्वीर
हाल ही में सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल कविता लिखी थी। इससे भी पहले उन्होंने बेटे इजहान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी और लिखा था वह इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)