समंदर में सुरंग, उसमें हाइवे जिसपर गाड़‍ियां चलेंगी, ऊपर जहाज… कहां बन रहा यह अजूबा

Punjab Junction Weekly Newspaper / 31 October 2022

Floating Highway Tunnel In Norway: दुनिया की पहली तैरती सुंरग नॉर्वे में बन रही है। 

  • नॉर्वे में बन रहा दुनिया का पहला फ्लोटिंग हाइवे

    नॉर्वे में बन रहा दुनिया का पहला फ्लोटिंग हाइवे

    दुनिया का पहला तैरता हाइवे नॉर्वे में बन रहा है। 47 बिलियन डॉलर की लागत से एक टनल पानी से करीब 200 फीट नीचे बनाई जा रही है।

     

  • नीचे कारें चलेंगी, ऊपर जहाज तैरेंगे

    नीचे कारें चलेंगी, ऊपर जहाज तैरेंगे

    इस टनल हाइवे से नॉर्वे के दो शहरों- Kristiansand और Trondheim के बीच 21 घंटे का सफर आधा हो जाएगा। टनल में हाइवे पर गाड़‍ियां दौड़ेंगी और ऊपर जहाज तैरते रहेंगे।

     

  • NPRA बना रहा है समुद्र में डूबी टनल

    NPRA बना रहा है समुद्र में डूबी टनल

    इस हाइवे टनल को बनाने का जिम्‍मा नॉर्वे के पब्लिक रोड्स एडमिनिस्‍ट्रशन (NPRA) के पास है। सभी तस्‍वीरें NPRA से ली गई हैं।

     

  • ट्यूब्‍स की शक्‍ल में डूबा रहेगा हाइवे

    ट्यूब्‍स की शक्‍ल में डूबा रहेगा हाइवे

    असल में यह हाइवे कंक्रीट के दो ट्यूब्‍स के भीतर होगा। ये ट्यूबस समुद्र की सतह से 100 फीट नीचे होंगे।

  • इतनी गहराई पर कैसे संभलेंगी ट्यूब्‍स?

    इतनी गहराई पर कैसे संभलेंगी ट्यूब्‍स?

    असल में यह टनल तैरेगी नहीं, इसे बैलेंस करने के लिए केबल्‍स लगे होंगे। इन्‍हें समुद्रतल से या पॉन्‍टून से जोड़ा जाएगा जो समुद्र की सतह पर 800-800 मीटर की दूरी पर रहेंगे।

     

  • समुद्र के ट्रैफिक पर नहीं होगा कोई असर

    समुद्र के ट्रैफिक पर नहीं होगा कोई असर

    टनल का अधिकतर हार्डवेयर पानी के नीचे रहेगा। इससे जहाजों के मूवमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां तक कि पनडुब्बियों के गुजरने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

     

  • टनल में सेफ्टी का क्‍या इंतजाम है?

    टनल में सेफ्टी का क्‍या इंतजाम है?

    परंपरागत सुरंगों की तरह, इस टनल में भी एस्‍केप रूट्स होंगे। इमरजेंसी में इनका इस्‍तेमाल सतह पर आने के लिए हो सकेगा।

  • हर टेस्‍ट से गुजरने के बाद खुलेगी टनल

    हर टेस्‍ट से गुजरने के बाद खुलेगी टनल

    एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, टनल को हर तरह के सिक्‍योरिटी टेस्‍ट से गुजारा जाएगा। बड़े धमाकों से लेकर पनडुब्‍बी टकराने, जहाज डूबते वक्‍त टनल पर गिरने जैसे सिनारियो का स्टिमुलेशन करके देखा गया है।

     

  • आम लोगों के लिए कब खुलेगी फ्लोटिंग टनल?

    आम लोगों के लिए कब खुलेगी फ्लोटिंग टनल?

    सबकुछ सही रहा तो 2050 तक इस टनल पर ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। ऐसी संभावना है कि उस वक्‍त यह अपनी तरह का पहला स्‍ट्रक्‍चर होगा।

     

  • दुनिया में और कहां हो रहीं ऐसी कोशिशें?

    दुनिया में और कहां हो रहीं ऐसी कोशिशें?

    समुद्र के नीचे सुरंग बनाकर ट्रैफिक गुजारने की कोशिश में नॉर्वे ही नहीं है। इटली और चीन में भी इंजिनियिर्स यही कर रहे हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)