सपना चौधरी ने डिलीट कर दिए इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट, फिर एक वीडियो किया शेयर और लिखा- मैं कौन हूं? फैंस हैरान!

Punjab Junction Weekly Newspaper / 04 September 2024

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी। जिनके ठुमके पूरे देश में फेमस हैं। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभाली। डांस करने के अपने शौक को कमाई का जरिया बनाया और अपनी मेहनत के दम पर सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ तक का सफर भी तय किया। बॉलीवुड फिल्मों में गानों में नजर आ चुकीं सपना अब एक बार फिर कामयाबी की उड़ान भरने जा रही हैं। खबर है कि जाने-माने फिल्ममेकर महेश भट्ट उनकी संघर्ष भरी जिंदगी पर बायोपिक बनाएंगे। लेकिन इससे पहले उनकी एक चीज ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट हटा दिए हैं और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ हिंट है।

Sapna Choudhary के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो 29 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें ‘बिग बॉस 11’ की हिना खान, प्रियांक शर्मा, सिंगर मीका सिंह, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, पीयूष मिश्रा, हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर, सलमान खान, हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ, सिंगर शकीरा, ड्वेन जॉनसन, संभावना सेठ जैसे सिलेब्स शामिल हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)