विद्या बालन बोलीं- ‘द डर्टी पिक्चर’ को लेकर मिली थी वॉर्निंग, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा

Punjab Junction Weekly Newspaper / 29 November 2023

फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ विद्या बालन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इसे एक्ट्रेस के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है। इस फिल्म के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। लेकिन जब विद्या बालन ने ‘द डर्टी पिक्चर’ की थी, और लोगों ने ट्रेलर देखा तो उनकी खूब आलोचना की थी। विद्या बालन से कहा गया था कि तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा।

44 वर्षीय Vidya Balan ने यह खुलासा गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) के दौरान किया। विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता का रोल क्यों किया और तब लोगों की कैसी तीखी प्रतिक्रिया मिली थी।

‘द डर्टी पिक्चर’ पर लोगों का मिला ऐसा रिएक्शन

विद्या बालन ने कहा कि ‘परिणीता’ में उन्हें देखने के बाद लोगों ने मन में उनकी एक परफेक्ट यानी आदर्श महिला की छवि बना ली थी। लेकिन जब लोगों ने ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन को देखा तो उनके होश ही उड़ गए। एक्ट्रेस के मुताबिक, लोग सीधा उनसे आकर पूछने लगे कि आखिर उन्होंने ये क्या कर दिया। विद्या बालन बोलीं, ‘तमाम लोगों ने मेरी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का ट्रेलर देखकर मुझसे कहा कि ट्रेलर देखने के बाद तो तुम्हारी फिल्म हम बिल्कुल नहीं देखेंगे। हम 11 साल पहले की बात कर रहे हैं, जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब लोगों ने मुझसे कहा कि फिल्म प्रमोट करने के लिए तुम सेक्स का इस्तेमाल कर रही हो।’

the dirty picture

‘सेक्स का इस्तेमाल करके इस कहानी को कहूंगी’

विद्या बालन ने आगे बताया, ‘ट्रेलर में कुछ सीन बहुत ही उत्तेजित कर देने वाले सीन्स हैं। मैंने उनसे कहा कि यही सीन तो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाएंगे और मैं इस फिल्म में लोगों को ऐसी कहानी दिखाउंगी जो सेक्स से बहुत अलग और ऊपर है। मैं सेक्स का इस्तेमाल करके इस कहानी को कहूंगी।’

लोगों ने कहा-करियर बर्बाद हो जाएगा

वहीं कुछ लोगों ने विद्या बालन से कहा कि वह ‘द डर्टी पिक्चर’ करके अपना करियर बर्बाद कर लेंगी। ‘द डर्टी पिक्चर’ को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया था, और एकता कपूर प्रोड्यूसर थीं। फिल्म में विद्या बालन ने साउथ की सेक्स सायरन कही जाने वालीं एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का करियर निभाया था। ‘द डर्टी पिक्चर’ में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, अंजू महेंद्रू और तुषार कपूर भी थे।

Chief Editor- Jasdeep Singh ‘Sagar’ (National Award Winner)