Punjab Junction Weekly Newspaper / 17 January 2023
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कही जाने वालीं मशहूर इतालवी एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा का निधन हो गया है। वह 95 साल की थीं। जीना लोलोब्रिगिडा ने 50 और 60 के दशक में यूरोपीय सिनेमा में तहलका मचा दिया था। जीना लोलोब्रिगिडा भारतीय कनेक्शन भी रहा। उन्हें 20वीं सदी की मोना लिसा कहा जाता था। जीना लोलोब्रिगिडा के निधन से पूरे हॉलीवुड में शोक की लहर है। हालांकि अभी तक जीना लोलोब्रिगिडा की मौत की वजह पता नहीं चल पाई है।
बताया जा रहा है कि 2021 में जीना लोलोब्रिगिडा की जांघ की हड्डी टूट गई थी, जिसकी सितंबर में सर्जरी की गई थी। लेकिन सर्जरी के बाद जीना लोलोब्रिगिडा रिकवर हो गई थीं और वह चलने-फिरने भी लगी थीं। वह तब सुर्खियों में आ गई थीं जब दूसरे विश्व युद्ध के बाद उन्होंने इटली में फिल्में बनाना शुरू कर दिया था।
जीना लोलोब्रिगिडा, फोटो: Insta/vintageic0ns_
यूरोपीय सिनेमा की पॉपुलर स्टार, परिवार का बिजनस
Gina Lollobrigida उन आखिरी पांच इंटरनैशनल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थीं, जो हॉलीवुड सिनेमा की गोल्डन एज का हिस्सा रहे। वह 50 और 60 के दशक में यूरोपीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहीं। जीना लोलोब्रिगिडा का फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था, बावजूद इसके वह दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। जीना लोलोब्रिगिडा के मम्मी-पापा का फर्नीचर का काम था। लेकिन जीना लोलोब्रिगिडा ने परिवार के बिजनस से जुड़ने के बजाय शोबिज की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।
जीना लोलोब्रिगिडा, फोटो: Insta/vintageic0ns_
ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा, करिश्मा कपूर का कनेक्शन
उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया। इसके साथ ही जीना लोलोब्रिगिडा इतालवी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाने लगीं। जीना लोलोब्रिगिडा का निकनेम ‘लोलो’ था। सभी लोग उन्हें इसी नाम से बुलाया करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपना लोलो निकनेम, जीना लोलोब्रिगिडा से ही प्रभावित होकर अपनाया था।
जीना लोलोब्रिगिडा, फोटो: Insta/vintageic0ns_
करियर लुढ़का तो बनीं फोटो जर्नलिस्ट
जीना लोलोब्रिगिडा हॉलीवुड स्टार रॉक हडसन के साथ फिल्म Come September समेत Black Eagle, Mad About Opera, ‘अलार्म बेल्स’, ‘ए टेल ऑफ फाइव सिटीज’ समेत ढेरों फिल्में कीं। ‘कम सप्टेंबर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी दिया गया था। लेकिन बाद में जीना लोलोब्रिगिडा का करियर ढलान पर जाने लगा। तब वह फोटो जर्नलिस्ट बन गईं और इसमें भी खूब नाम कमाया।
जीना का 2 बार हुआ था यौन शोषण
जीना लोलोब्रिगिडा ने उस समय तहलका मचा दिया था जब 2017 में उन्होंने खुलासा किया कि उनका दो बार यौन शोषण हुआ था। ‘दे टेलिग्राफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीना ने बताया था कि 19 साल की उम्र में उनका पहली बार यौन शोषण किया गया था। तब वह स्कूल जाती थीं। लेकिन दूसरी बार जीना का तब यौन शोषण हुआ, जब वह फिल्मों में काम कर रही थीं और शादी भी हो चुकी थी। लेकिन जीना लोलोब्रिगिडा ने इस बारे में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया था। लेकिन यह जरूर बताया था कि उनका यौन शोषण करने वाला एक शख्स विदेशी था तो एक इटली का ही था। जीना के मुताबिक, जब उनके साथ ऐसा हुआ, तब उनमें आवाज उठाने की बिल्कुल भी हिम्मत नहीं थी।
-
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)