किम कार्दशियन और कान्ये का होगा तलाक, करोड़ों रुपये समेत इन 5 शर्तों पर कोर्ट के बाहर सेटलमेंट

Punjab Junction Weekly Newspaper / 30 November 2022

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट का कानूनी रूप ले तलाक जल्द ही हो जाएगा। दोनों का कोर्ट के बाहर कुछ शर्तों और करोड़ों रुपये के साथ सेटलमेंट हुआ है। अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने पिछले साल कान्ये वेस्ट से तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। यही नहीं उन्होंने लॉस एंजेलिस की सुपीरियर कोर्ट में अपने मैरिटल स्टेटस को सिंगल करने के लिए लिखित परमिशन मांगी थी, जिसे मार्च 2022 में मंजूर कर लिया गया था। यानी तब कोर्ट ने किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी खत्म कर उन्हें सिंगल घोषित कर दिया था। पर प्रॉपर्टी और बच्चों की कस्टडी पर बात अटक गई थी, जिसके लिए कोर्ट ट्रायल तक की नौबत आ गई थी। यह ट्रायल 14 दिसंबर से शुरू होने वाला था। लेकिन अब इसकी नौबत नहीं आएगी क्योंकि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर ही सेटलमेंट के लिए राजी हो गए हैं।

Kim Kardashian का यह तीसरा तलाक है। उन्होंने Kanye West से 2014 में शादी की थी। शादी इटली में हुई। इस शादी से किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट 4 बच्चों के पैरेंट्स बने। उनके दो बेटी-नॉर्श और शिकागो हैं और दो बेटे हैं, जिनका नाम साम और सैंट है।

शादी से पहले किम और कान्ये 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के मतभेद शुरू हो गए थे। फरवरी 2021 में किम कार्दिशियन ने कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। दोनों ने इस बात को काफी समय तक छुपाकर ही रखा था।

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के बीच बिगड़ी बात
स्थिति तब बिगड़ गई जब कान्ये वेस्ट ने सोशल मीडिया पर किम कार्दशियन, उनके घरवालों और तत्कालीन बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन को निशाना बनाना शुरू कर दिया। कान्ये वेस्ट ने किम पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं देतीं और न ही उनके लिए कोई फैसला लेने देती हैं।मालूम हो कि किम कार्दशियन ने नवंबर 2021 से अगस्त 2022 तक पीट डेविडसन को डेट किया था, जबकि कान्ये वेस्ट ने 2022 की शुरुआत में कुछ समय के लिए एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स को डेट किया था।

1. कान्ये वेस्ट हर महीने 2 लाख डॉलर (करीब 1.63 करोड़ रुपये) का चाइल्ड मेडिकल सपोर्ट देंगे। किम और कान्ये वेस्ट बच्चों के अन्य खर्चों को भी स्प्लिट करने के लिए राजी हो गए हैं।

2. किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट दोनों के पास ही चारों बच्चों की जॉइंट कस्टडी होगी। दोनों में से कोई भी (किम या कान्ये वेस्ट) एक-दूसरे के खर्चे नहीं उठाएगा।

3. सेटलमेंट के प्रपोजल के मुताबिक, बच्चों की प्राइवेट सिक्यॉरिटी और कॉलेज सहित निजी स्कूल के खर्चों को किम कार्दिशयन और कान्ये वेस्ट समान रूप से बांटेंगे।

4. सेटलमेंट प्रपोजल में यह बात भी लिखी है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट दोनों मिलकर अपने-अपने कर्जों का भुगतान करेंगे। किम और कान्ये वेस्ट के बीच शादी से पहले एक समझौता हुआ था और इस वजह से उन्होंने अपनी ज्यादातर प्रॉपर्टी को अलग ही रखा था।

5. तलाक के दौरान किम कार्दशियन की प्रायोरिटी उनके बच्चे ही रहे। इसलिए उन्होंने खुद से ज्यादा बच्चों की तरजीह दी और देखा कि उनके लिए क्या फायदा है। कान्ये वेस्ट अब बच्चों की पढ़ाई का आधा खर्चा उठाएंगे और ट्यूशन फीस भी देंगे।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)