Punjab Junction Newspaper | 29 December 2021
शायद यह हॉलिवुड के इतिहास का सबसे लंबे समय में हुआ तलाक हो। आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर और उनकी वाइफ रहीं मारिया श्राइवर का लगभग साढ़े 10 साल बाद तलाक हो गया है। अब एक बार फिर ये दोनों सिंगल हैं। दोनों का मंगलवार सुबह लॉस ऐंजिलिस की सुपीरियर कोर्ट में तलाक हो गया। एक निजी जज की मौजूदगी में यह तलाक हुआ जिन्होंने इसी महीने की शुरूआत में तलाक के पेपर्स पर अपनी मुहर लगा दी थी। मंगलवार को कोर्ट के जज ने इसे लीगल बना दिया है।
आर्नोल्ड और मारिया के तलाक में बहुत लंबा समय इसलिए लगा क्योंकि दोनों को न तो इसकी कोई जल्दी थी और दूसरा इनके प्रॉपर्टी सेटलमेंट के अग्रीमेंट में बहुत वक्त लगा। बहुत पहले ही आर्नोल्ड और मारिया अलग रहने लगे थे। हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत खराब नहीं हुआ था और फैमिली गैदरिंग और अपने 4 बच्चों के साथ अक्सर दोनों को साथ देखा गया था।
लगभग 10 साल पहले ही आर्नोल्ड और मारिया में अलगाव हो गया था। दरअसल यह तब हुआ जब मारिया को पता चला कि आर्नोल्ड घर में काम करने वाली मेड के बच्चे के पिता है। वह बच्चा जोसफ बाएना अब कॉलेज में पढ़ता है और आगे ऐक्टर बनना चाहता है। जोसफ दिखता भी अपने पिता आर्नोल्ड जैसा ही है।
प्रॉपर्टी सेटलमेंट की बात करें तो इसके बारे में आर्नोल्ड और मारिया ने किसी को नहीं बताया है। आर्नोल्ड और मारिया के पास लगभग 400 मिलियन डॉलर की अथाह संपत्ति है। सूत्रों की मानें तो दोनों में बराबर का बंटवारा हुआ है। बता दें कि आर्नोल्ड और मारिया की शादी 1986 में हुई थी। अब 35 साल बाद दोनों का तलाक हुआ है।
…………………..…………………………Chief Editor Jasdeep Singh