Punjab Junction Weekly Newspaper / 18 October 2022
बिग बॉस 16 का घर सिर पर उठाकर घूमने और अपनी आवाज से लोगों के कानों से खून निकालने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम से आप सभी वाकिफ हैं। अब तो उन्हें जनता और सलमान खान से तारीफ जो मिली है, उसके बाद से उनका कॉन्फिडेंस लेवल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। वैसे वह लोगों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। अपने फनी जोक्स और करारी बातों से चैनल को दिखाने के लिए मसाला देती रहती हैं। एक्ट्रेस भले आज देश के कोने-कोने राज कर रही हैं लेकिन असल में तो इनके दिल पर कोई और ही कब्जा जमाए बैठा है। आपको नहीं पता? आइए मिलवाते हैं आपको भी।
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) दर्शकों को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही है। दो हफ्ते में उन्होंने कई बार तारीफें भी बटोर ली हैं। जब ये शो में आई थीं तो स्टेज पर सलमान खान से इन्होंने कहा था कि वह अब शादी करना चाहती हैं। एक बार प्यार में धोखा खा चुकीं हैं इसलिए वह अब सीधे सात फेरे ही लेना चाहती हैं। फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं और न करना चाहती हैं।
बचपन के दोस्त से हैं अर्चना गौतम को प्यार
लेकिन अब पता चला है इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। वह सिंगल नहीं हैं। वह एक्टर रणवीर सिंह मलिक को डेट कर रही हैं। ये अभी टीवी शो ‘प्यार का पहला नाम: राधा मोहन’ में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने इस बात से पर्दा उठाया है। ‘ईटाइम्स’ से खास बातचीत में उस दोस्त ने बताया, ‘अर्चना और रणवीर दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं। उन्होंने साथ में ही एक्टिंग में करियर बनाने का प्लान किया था। दोनों साथ में मुंबई भी आए थे और दोनों के परिवारवालों के भी अच्छे संबंध हैं।’
अर्चना गौतम का नहीं दिखेगा लव एंगल
दोस्त के मुताबिक, ‘दोनों साथ में पार्टी भी किया करते थे। एक-दूसरे के लिए इनके दिल में एक खास जगह भी है। इनके बारे में सभी दोस्तों को भी पता है। हालांकि न तो कभी अर्चना ने इस बात को कबूला और न ही रणवीर ने कि वह डेट कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे ये भी बताया कि अर्चना भले अपने मजाकिया अंदाज से सभी का दिल जीत रही हैं लेकिन दर्शक कभी-भी उनको किसी के साथ लव एंगल बनाते हुए नहीं देखेंगे क्योंकि रणवीर इसके खिलाफ हैं।
अर्चना गौतम के आने तक रणवीर नहीं करेंगे पार्टी
सोर्स ने कहा, ‘मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन मुझे ये पक्का पता है कि वह कभी भी लव एंगल में नहीं पड़ेगी क्योंकि उसे पता है कि रणवीर इसे कभी एक्सेप्ट नहीं करेगा। यहां तक कि रणवीर ने भी उससे वादा किया है कि वह न तो पार्टी करेगा और न कहीं किसी से मिलने के लिए बाहर जाएगा। ऐसा तब तक, जब तक अर्चना घर में है।’
कौन हैं रणवीर सिंह मलिक?
बता दें कि रणवीर सिंह मलिक टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कवच’, ‘सावित्रि देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में अभिनय करते हुए दिखाई दिए हैं। खुद को ये मेडिकल स्ट्डेंट बताते हैं। एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। ये चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। पिता गुरदीप सिंह मलिक CID ऑफिसर हैं। मां का नाम हरविंदर मलिक और बहन का नाम मनप्रीत मलिक है।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)