WhatsApp चलाने वाले सावधान! भूलकर भी न दें इन मैसेज का जवाब, लग सकता है मोटा चूना

Punjab Junction Weekly Newspaper / 01 September 2024

WhatsApp यूज करते हैं तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इन दिनों काफी फ्रॉड चल रहा है और स्कैमर्स लोगों को ऑनलाइन टारगेट कर रहा है। इसमें एक तरीका व्हाट्सऐप भी होने वाला है। दरअसल नौकरी का लालच देकर लोगों को काफी चूना लगाया जा रहा है। आज हम आपको ऐसे ही स्कैमर्स के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी को भी परेशान कर सकते हैं। साथ ही इनकी मदद से आप काफी सतर्क भी हो सकते हैं।

नौकरी का मैसेज-

व्हाट्सऐप यूजर्स को नौकरी के नाम से एक मैसेज भेजा जा रहा है। इसमें उनसे कहा जाता है कि पार्ट टाइम जॉब दी जाएगी। दरअसल ये सभी फेक ऐड्स होते हैं और ऐसी नौकरी किसी को नहीं दी जा रही है। मैसेज में ही एक लिंक भी शेयर किया जाता है। इस लिंक में ऐप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आपको भी कोई ऐसा ही मैसेज मिले तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसे मैसेज का सीधा मतलब होता है कि ये आपको VPN से कनेक्ट करने वाला है। आपको ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए।

बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज-

बिजली का कनेक्शन काटने का भी मैसेज अक्सर यूजर्स के मोबाइल पर भेजा जाता है। ऐसे में आपको काफी सतर्क रहना चाहिए। अगर आपके भी फोन पर ऐसा कोई मैसेज आए तो इसका जवाब नहीं देना चाहिए। दरअसल ऐसा कोई भी मैसेज बिजली कंपनियों की तरफ से नहीं भेजा जा रहा है। ये पूरी तरह फेक मैसेज होता है, जिसमें झूठे दावे किए जाते हैं। किसी भी कंपनी की तरफ से बिजली कनेक्शन को काटने के लिए नहीं कहा जाता है।

कैसे रहें सतर्क-

फ्रॉड से बचने के लिए आप साइबर क्राइम को शिकायत करनी चाहिए। सबसे अच्छी बात है कि आप बचने के लिए ऐसे मैसेज इग्नोर कर सकते हैं। इससे भी आप बच सकते हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)