Punjab Junction Weekly Newspaper / 18 October 2022
रिया चक्रवर्ती को एक्टर और बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बहुत मुश्किल भरा वक्त देखना पड़ा था। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वह करीब 28 दिन तक भायखला जेल में रहना पड़ा था। जहां जेल के बाहर एनसीबी से लेकर ईडी और सीबीआई के बीच रिया और इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर हल्ला मचा था, वहीं जेल के अंदर एक्ट्रेस की जिंदगी कैसी बीत रही थी, इसकी पूरी जेल में रिया के साथ रहीं सुधा भारद्वाज ने सुनाई है।
सुधा भारद्वाज एक मानवाधिकार वकील और ट्रेड यूनियनिस्ट हैं। उन्हें भायखुला जेल से दिसंबर 2021 में रिहा किया गया था। सुधा भारद्वाज को भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार किया गया था और तीन साल बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली। सुधा भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में बताया है कि Rhea Chakraborty ने किस कदर जेल में किसी तरह के नखरे नहीं दिखाए और कैदियों के साथ मिल-जुलकर रहीं। रिया चक्रवर्ती को जेल से 28 दिन बाद रिहा किया गया था।
रिया की भायखुला जेल की कहानी, सुधा की जुबानी
सुधा भारद्वाज ने ‘न्यूज लॉन्ड्री’ से बातचीत में जेल में कटे रिया चक्रवर्ती के 28 दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि एक्ट्रेस का जेल अन्य कैदियों संग अच्छा व्यवहार था। वो भी रिया को बेहद पसंद करते थे। यही वजह रही कि जब रिया चक्रवर्ती रिहा होने वाली थीं तो सभी कैदी उन्हें गेट तक छोड़ने आए। और तो रिया चक्रवर्ती के पास उस समय जो भी पैसे बचे थे, उनसे खरीदकर कैदियों को मिठाई बांटी और उनके लिए डांस भी दिया।
‘रिया को स्पेशल सेल में रखा गया’
सुधा भारद्वाज ने कहा, ‘मीडिया में Sushant Singh Rajput के बारे में लगातार चल रहा था और बस चले ही जा रहा था। यह एकदम पागल करने वाला था। उस समय हम यही कहते थे कि रिया को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। हम इससे नाखुश थे। इसलिए मुझे बहुत खुशी हुई कि रिया को मुख्य बैरक में नहीं लाया गया और उन्हें स्पेशल सेल में रखा गया था। मुझे लगता है कि उन्हें वहां इसलिए रखा गया था ताकि वह टीवी न देखें क्योंकि लोग उस टीवी को हमेशा चालू रखते। हर समय अपने केस के बारे में सुनना उन्हें परेशान कर देता।’
‘रिया ने रिहाई वाले दिन कैदियों के साथ डांस किया, मिठाई बांटी’
सुधा भारद्वाज ने आगे कहा, ‘लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि किसी युवा व्यक्ति को इस तरह की परिस्थिति में झोंक देना, उसे बहुत परेशान कर देता है। लेकिन रिया ने इसे बेहद स्पोर्टिंग तरीके से लिया। वह जेल में अन्य कैदियों और लोगों के साथ एकदम फ्रेंडली थीं। वह बच्चों के साथ बहुत मिलनसार थीं। पहले दिन जब वो लोग (कैदी) उनसे मिले तो हर कोई कहे जा रहा था कि रिया कहां हैं? आप जानते हैं कि लोग कैसे होते हैं। लेकिन रिया ने कभी इस बात का मुद्दा नहीं बनाया और न ही कभी इस बारे में बात करेंगी। बल्कि जब वह जा रही थीं तो उनके अकाउंट में जो भी कुछ पैसे बचे थे, तो उन्होंने सबको मिठाई देने के लिए कहा। सभी कैदी उन्हें विदा करने बाहर गेट तक आए थे। तब सब कहने लगे- रिया एक डांस, एक डांस। और रिया सच में मान गईं। उन्होंने कैदियों के साथ डांस किया था।’
रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने करवाई थी एफआईआर
सुधा भारद्वाज ने रिया चक्रवर्ती द्वारा कही वह बात भी बताई जो उन्होंने कैदियों और खुद को लेकर कही थी। रिया ने सुधा से कहा था कि लोग सोचते हैं कि जो भी लोग जेल में हैं वो बुरे होते हैं और अपराधी होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत कभी एक-दूसरे को डेट करते थे। सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में मौत हो गई थी। वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत मिले थे। सुशांत की मौत के बाद एक्टर के पिता ने पुलिस में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने रिया पर सुशांत राजपूत को सुसाइड के लिए उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)