न्यूयॉर्क में दिवाली की छुट्टी का ऐलान तो प्रियंका चोपड़ा का याद आया बचपन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Punjab Junction Weekly Newspaper / 23 October 2022

देश हो या दुनिया हर कोई इन दिनों दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है। न्यू यॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूल में अगले साल से दिवाली के मौक़े पर स्कूल पर छुट्टी होगी। इस एक्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रिएक्टर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा की स्कूलिंग अमेरिका में ही हुई है और उन्होंने स्कूलों में दिवाली की छुट्टी पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ने एक वीडियो को रिपोस्ट किया है, जिसमें न्यू यॉर्क सिटी के मेयर दिवाली के मौक़े पर अगले साल से पब्लिक स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा इस वीडियो को शेयर करते हुए कहती हैं आज मुझे यह कहते हुए गर्व (Diwali 2022) हो रहा है कि हमारा वक़्त आ गया है। न्यू यॉर्क में रहने वाले 200,000 से ज़्यादा हिंदू, बौधायन, सिख और जैन को पहचानने का वक़्त आ गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा कैप्शन में लिखती हैं, ‘कई सालों बाद! क्विन्स में रहने वाले मेरे अंदर के किशोर के खुशी के आंसू निकल रहे हैं। #representationmatters”

Priyanka chopra on diwali

प्रियंका चोपड़ा के स्कूलिंग की बात करें तो, उनकी पढ़ाई अमेरिका में ही हुई। उन्होंने अमेरिका के न्यूटन, मैसाचुएट्स और सिडर रेपिड्स, लोवा और क्विन्स में स्कूलिंग की है। अपनी हाई-स्कूल के सिनियर ईयर कंप्लीट करने के बाद वे भारत लौट आई और उन्हें आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली में एडमिशन किया।

प्रियंका चोपड़ा के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ़्रंट की बात करें तो वे बॉलीवुड के बाद कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी (It’s All Coming Back To Me), सिटडल (Citadel) के सभी सरीरीज में दिखाई दे चुकी है। Russo Brothers के प्रोडक्शन में बनी Citadel ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video का हिट शो रहा है। प्रियंका इन दिनों साई-फाई ड्रामा पर काम कर रही है, जिसे पैट्रिक मोर्गन ने डायरेक्ट किया है।

प्रियंका चोपड़ा का अपकमिंग प्रोजेक्ट
प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही आलिया भट्ट, कैटरिका कैफ़, फरहान अख़्तर के साथ ‘जी ले जरा’ में दिखाई देंगी। यह फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ और ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तर्ज़ पर दोस्ती पर आधारित होगी। दोनों ही फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)