Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 October 2022
मोटोरोला अमेरिकी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 1928 में की गई थी जो आज दुनियाभर के देशों में अपने स्मार्टफोन बेचती है। मोटोरोला ने हाल ही में इंडिया में अपने कई लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो बेहतरीन फीचर्स से लेस हैं। अगर आप भी मोटोरोला का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम इसके स्मार्टफोन की डिटेल्स बता रहे हैं।
1Moto E22s Price India

Moto E22s एक बजट रेंज स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio G37 SoC चिपसेट से लैस है जो 4GB की RAM और 64GB की स्टोरेज को सपोर्ट करता है। खास बात ये भी है कि, फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Moto E22s में 6.5-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता।
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और माइल्ड स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और मोड शामिल हैं। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर और एक 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कैमरा कट-आउट डिजाइन के साथ आता है। (फोटो क्रेडिट: Motorola)

₹ 8,999
मोटोरोला Moto E22s
लॉन्च डेट : october 17, 2022 (official)
- 16 MP + 2 MP
- 6.5 inches (16.51 cm)
- MediaTek Helio G37
- 4 GB
- 64 GB
- 5000 mAh
2Motorola edge30 fusion

मोटोरोला ने मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए Motorola edge30 fusion स्मार्टफोन 39,999 रुपये के प्राइस टैग पर लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में Snapdragon® 888+ 5G प्रोसेसर दिया है जो 8GB LPDDR5 रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Motorola edge30 fusion में 6.55 इंच की कर्व फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144HZ और रेजोल्यूशन pOLED दिया गया है। Motorola edge30 fusion में पावर के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68w के टर्बो पावर चार्जर को सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप 10 मिनट में फुल चार्ज कर सकती हैं।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP ऑप्टिकल फॉर्मेट, सेकेंडरी कैमरा 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल और थर्ड डेप्थ सेंसर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया है। (PC : Motorola)

₹ 39,999
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन
लॉन्च डेट : september 13, 2022 (official)
- 50 MP + 13 MP + 2 MP
- 6.55 inches (16.64 cm)
- Qualcomm Snapdragon 888
- 8 GB
- 128 GB
- 4400 mAh
3Motorola Edge 30 Ultra

लंबे इंतजार के बाद अमेरिकी टेक कंपनी मोटोरोला ने इंडिया में अपना पहला 200MP कैमरा वाला Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की कर्व फुल एचडी + डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 144HZ और रेजोल्यूशन pOLED है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Motorola Edge अल्ट्रा स्मार्टफोन में Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB LPDDR5 रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। पावर के लिए मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 4610 mAh बैटरी दी है जो 125w के टर्बो चार्जर, 50w के वायरलेस चार्जर और 10w के वायर चार्जर को सपोर्ट करती है। Motorola Edge 30 Ultra को वॉटर रसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP सैमसंग सेंसर का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 50MP अल्ट्रावाइड एंगल विद सैमसंग सेंसर और थर्ड कैमरा 12MP पोर्टेड कैमरा विद सोनी सेंसर के साथ दिया है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 60MP का फ्रंट कैमरा दिया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो केवल 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। (PC : Motorola)

₹ 54,999
मोटोरोला एज 30 Ultra 5G
लॉन्च डेट : september 13, 2022 (official)
- 200 MP + 50 MP + 12 MP
- 6.67 inches (16.94 cm)
- Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
- 8 GB
- 128 GB
- 4610 mAh
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)