बैकलेस ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने मारा ऐसा पोज, हवा में उड़ते कपड़ों में दिखे टोन्ड लेग्स

Punjab Junction Newspaper | 19 January 2022

बैकलेस ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने मारा ऐसा पोज, हवा में उड़ते कपड़ों में दिखे टोन्ड लेग्स

    • बैकलेस ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने मारा ऐसा पोज

      बैकलेस ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने मारा ऐसा पोज

      मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका फैशन सेंस बेहद ही लाजवाब है। अदाकारा अपने लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करती हैं, जो उनकी फिट और टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखाई देते हैं। यही कारण है मलाइका के हर एक लुक पर लोगों की नजर टिकी रहती है। ऐसा ही एक लुक हम भी आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी अपने होश खो बैठेंगे। (फोटोज साभार- इंस्टाग्राम @malaikaaroraofficial, @manekaharisinghani)

       

    • ग्रे मैटेलिक गाउन ड्रेस

      ग्रे मैटेलिक गाउन ड्रेस

      मलाइका ने अपने इस फोटोशूट के लिए मैटेलिक ग्रे कलर की ड्रेस को चुना था, जिसे पीछे से बैकलेस रखा गया था। हसीना इस गाउन ड्रेस में गजब के पोज मारती नजर आ रही थीं।

       

    • बैकलेस पोज

      बैकलेस पोज

      फ्रंट से आउटफिट को वन-शोल्डर रखा गया था, वहीं पीछे से ड्रेस को बैकलेस डिटेलिंग दी गई थी, जिसमें मलाइका का हॉट पोज देखने लायक था।

       

    • हवा में लहराई ड्रेस

      हवा में लहराई ड्रेस

      मलाइका ने इस ड्रेस में अपने फोटोशूट को जिस तरह से शूट करवाया था, उसमें उनकी थाई-हाई स्लिट वाली ड्रेस हवा में लहराती हुई दिख रही थी। जिसमें उनके टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट होते दिख रहे थे।

       

    • डेवी फाउंडेशन वाला मेकअप

      डेवी फाउंडेशन वाला मेकअप

      अपने इस सेक्सी लुक को कम्पलीट करने के लिए मलाइका ने डेवी फाउंडेशन, कोहल्ड आईज, न्यूड लिप्स के साथ बालों को पोनी में स्टाइल किया था। वहीं मैचिंग हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ राउंड-ऑफ किया था।

       

  • गोल्डन ड्रेस में दिखाई अदा

    गोल्डन ड्रेस में दिखाई अदा

    मलाइका ज्यादातर इस तरह के कपड़े कैरी करना पसंद करती हैं, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट होते दिखाई देते हैं। इस गोल्डन ड्रेस में भी हसीना अपनी बैक और लेग्स दिखाती दिख रही थीं।

     

  • थाई-हाई स्लिट ड्रेस

    थाई-हाई स्लिट ड्रेस

    यह ड्रेस इतनी शानदार लग रही थी कि मलाइका अपने तेवर और ग्लैमरस लुक्स शो करती दिख रही थीं।

     

                                                                     …………..…………Chief Editor Jasdeep Singh