2024 तक इस मामले में अमेरिका की बराबरी करेगा भारत

Punjab Junction Weekly Newspaper / 19 December 2022

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने 16 दिसंबर को फिक्की (FICCI) के कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत की सड़कें 2024 तक अमेरिका की सड़कों की बराबरी करेंगी। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब नितिन गडकरी ने इस तरह के दावे किए हो, इससे पहले भी वो इस तरह की बातें करते रहे हैं। सड़क परिवहन की दिशा में देश में तेजी से हो रहे कामों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में रोड इंफ्रास्क्चर में विकास हो रहा है। अगले दो सालों में भारत की सड़कें अमेरिका के स्टैंडर्ड के बराबर होंगी।

उन्होंने कहा कि देश में विश्व स्तर की सड़कों का पूरा ढांचा तैयार हो रहा है। उन्होंने मार्च 2022 में शीतकालिन सत्र के दौरान भी कहा था कि 2024 साल की समाप्ति से पहले हमारी सड़कें अमेरिका के मानकों के बराबर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा उस बात को याद रखता हूं, कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने कहा था कि अमेरिकी की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर देश है, बल्कि अमेरिका की सड़के अच्छी हैं, इसलिए अमेरिका एक अमीर देश है। उन्होंने देश की तरक्की में सड़कों के महत्व की अहमियत गिनाईं। उन्होंने लॉजिस्टिक कॉस्ट के मुद्दे पर कहा कि साल 2024 के अंत तक इसे कम कर 16 फीसदी से 9 फीसदी किया जाएगा और जल्द ही इसे 1 पर लाने की कोशिश करेंगगे।

उन्होंने कहा कि हम निर्माण कार्य में स्टील के उपयोग को कम करने कोशिश कर रहे हैं और इसके विकल्प को अपनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण उद्योग में सीमेंट और स्टील दो मुख्य घटक हैं, लेकिन हम इसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा फोकस है कि अधिक से अधिक ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल हो, ताकि न केवल प्रदूषण को बल्कि खर्च को भी कम किया जा सके। उन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में कहा कि भारत इस सेक्टर में अग्रणी बनने जा रहा है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मामले में साल 2030 तक भारत में सबसे प्रभावी परिवहन प्रणाली होगी।

  • Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)