टाइटैनिक वाली केट विंसलेट ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल, करीना कपूर-अनुष्का शर्मा ने किया सपोर्ट

Punjab Junction Weekly Newspaper / 18 December 2022

अनुष्का शर्मा और करीना कपूर सहित उनके जेनरेशन की तमाम एक्ट्रेसेस अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन ये अलग बात है कि अब उनके रोल कुछ सिमट से गए हैं। कोई इस बारे में खुलकर नहीं बोलता है, लेकिन हाल ही में ‘टाइटैनिक’ मूवी वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट ने इस पर अपनी बात रखी है। केट की बातों से ये दोनों ही एक्ट्रेसेस सहमत नजर आईं। कैट ने आज ही (16 दिसंबर) रिलीज हुई ‘अवतार 2’ में अहम भूमिका निभाई है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोल रही हैं।

करीना और अनुष्का का पोस्ट

kareena anushka post

करीना और अनुष्का का पोस्ट

Kareena And Anushka supports Kate: सबसे पहले आपको दिखाते हैं अनुष्का शर्मा और करीना कपूर का पोस्ट। दोनों ने इंस्टाग्राम पर केट विंसलेट का इंटरव्यू वीडियो शेयर किया। करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘केट, तुम बेस्ट हो।’ इसके साथ उन्होंने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। वहीं, अनुष्का ने लिखा, ‘उसने कह दिया।’

अब आपको बताते हैं कि केट विंसलेट ने क्या कहा?


केट विंसलेट (Kate Winslet) ने पॉप्युलर पोर्टल पीपल से बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोली। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कुछ बेहतरीन रोल मॉडल थे, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि लोग मुझे ढूंढ रहे थे। हम अब यंग एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं। इस वजह से सीनियर एक्टर्स के दिमाग में एक उलझन चलती है कि हमें यहां नहीं होना चाहिए, कोई हमसे बेहतर होने वाला है। अब हमें स्टारडम भूल जाना चाहिए। एक सीनियर एक्ट्रेस होने के नाते मैं अपने एक्सपीरियंस शेयर कर सकती हूं और मुझे लगता है कि आज मैं जहां पर हूं, वहां होने का अधिकार है। ये अधिकारों कई साल की मेहनत के बाद हासिल किया है कि मैं ये तय कर सकूं कि मुझे कब ब्रेक लेना है।’

टाइटैनिक ने दुनियाभर में दिलाई थी पहचान

केट एलिजाबेथ विंसलेट का जन्म 5 अक्टूबर 1975 को हुआ था। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्हें एकेडमी और ग्रैमी सहित कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने थिएटर स्कूल से ड्रामा की पढ़ाई की। महज 15 साल की उम्र में उनका पहला स्क्रीन अपीयरेंस था। उन्होंने 1994 में फिल्मों में डेब्यू किया। 1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ फिल्म ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। ये उस समय की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी।

Avatar The Way Of Water: ओह बॉय!- ‘अवतार 2’ देख अक्षय कुमार की खुली रह गई आंखें, वरुण धवन ने भी कह दी बड़ी बात
केट ने की तीन शादियां

पर्सनल लाइफ की बात करें तो केट ने 1998 में डायरेक्टर Jim Threapleton से शादी की थी, लेकिन 2001 में इनका तलाक हो गया। फिर केट ने 2003 में डायरेक्टर Sam Mendes का हाथ थामा, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टिका और 2011 में दोनों ने डिवॉर्स ले लिया। इसके बाद केट ने 2012 में Edward Abel Smith से शादी की। केट की तीनों शादी से तीन बच्चे हैं।

  • Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)