सारा अली खान नहीं बल्कि काले लिबास में कयामत लगती है टीवी की ये हसीना, हर अवॉर्ड फंक्शन में बरपा देती है कहर

Punjab Junction Weekly Newspaper / 14 December 2022

इन दिनों अवॉर्ड्स का सीजन चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी दो दिन पहले जहां इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स में टीवी सितारों का जमघट देखने को मिला, तो वहीं बीती रात नायिका फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2022 की कमान बी-टाउन हसीनाओं ने संभाले रखी। हर साल की तरह इस साल भी फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स का रेड कार्पेट बॉलीवुड बेब्स की ब्यूटी से सजा रहा। इस इवेंट में हर एक हसीना अपने बेस्ट लुक में पहुंची थी, जिसने अपने चाहने वालों को दीवाना बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में कटरीना कैफ-कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और कियारा आडवाणी समेत कई एक्ट्रेसेस ने फुल स्टाइल में एंट्री की। हां, वो बात अलग है कि इस दौरान एक बाला ऐसी भी रही, जो ऊम्फ और ग्लैमर की भीड़ में सबसे लाइमलाइट चुराती नजर आई। इनका लुक ऐसा था कि इनके आगे सारा की सेक्सी कट वाली ड्रेस भी उन्हें सबसे अलग दिखाने में कोई हेल्प नहीं कर सकी। दरअसल, ये बाला कोई और नहीं बल्कि करण कुंद्रा के प्यार में डूबी तेजस्वी प्रकाश हैं, जिन्होंने फिर अपना सिजलिंग अवतार दिखाकर सभी को साइड कर दिया। (सभी फोटोज-योगेन शाह)

सारा ने पहनी थी ब्लैक ड्रेस

दरअसल, इस इवेंट नाइट में सारा अली खान ने अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए बहुत ही स्टाइलिश कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने इस दौरान स्ट्रेचेबल मटीरियल से बनी ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसकी फिटिंग को फिगर-हगिंग रखा गया था।

यह एक तरह का फ्लोरलेंग्थ ऑउटफिट था, जोकि उनकी बॉडी को जबरदस्त तरीके से कॉम्पलिमेंट कर रहा था। इस ड्रेस में नूडल स्ट्रैप्स दी गई थीं, जिसके साथ ऐड की गई प्लंजिंग नेकलाइन अदाकारा के लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी।

सारा अली खान ने कपड़े बदल-बदल करा डाला इतना हॉट फोटोशूट, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

स्लिट डिजाइन ने बना दिया लुक सेक्सी

इस ब्लैक कलर की ड्रेस में ऐसे बहुत से एलिमेंट्स थे, जो बोल्ड लुक देते दिख रहे थे। लेकिन इसके बस्ट एरिया पर बना कटआउट पैटर्न पूरे लुक के स्टाइल कोशंट को बढ़ा रहा था। वहीं ऑउटफिट के साइड पोर्शन में स्लिट दी गई थी, जो टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करते हुए ओवरऑल लुक को सेक्सी बना रही थी।

इस डीटेल की वजह से अदाकारा न केवल इसमें अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही थीं बल्कि यह लुक का फोकस पॉइंट भी रहा। वहीं अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सारा ने किसी तरह की कोई एक्ससेरीज नहीं पहनी थी। उन्होंने आई मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था।

  • Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)