राखी सावंत पर बरसीं शर्लिन चोपड़ा, कहा- भाड़े पर बॉयफ्रेंड लाती है, चूस-चूसकर उसे कंगाल कर देती है

Punjab Junction Weekly Newspaper / 04 November 2022

‘बिग बॉस 16’ के घर में नजर आन रहे साजिद खान मीटू के आरोपी रहे हैं और उनके खिलाफ अब बाहर आवाजें तेज उठ रही हैं। साजिद खान के खिलाफ इन दिनों आवाज उठाने वालों में से एक शर्लिन चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी की है। हालांकि, राखी सावंत को शर्लिन की ये बातें समझ नहीं आईं और वह साजिद का पक्ष लेते हुए बीच में कूद पड़ी थीं। उन्होंने साजिद को अपना भाई बताते हुए कहा था कि शर्लिन हर 6 महीने में किसी न किसी पर रेप का केस लगा देती हैं। इसके बाद शर्लिन ने पपाराजियों के कैमरों के सामने राखी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। वह अब भी नहीं रुकी हैं और अब शर्लिन का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने राखी पर ढेरों आरोप लगा रही हैं।

‘राखी सावंत बॉयफ्रेंड्स और हसबैंड्स को इतना चूस चूस के कंगाल करती है’
शर्लिन इस वीडियो में अपना गुस्सा राखी पर जाहिर करती दिख रही हैं और कह रही हैं, ”राखी सावंत क्या करती है? वो लग्जरी होटल्स में जाकर प्राइवेट इवेंट्स करती है और करवाती भी है। और क्या करती है। स्ब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और हसबैंड बनाती है। उसके बाद क्या करती है, एक-आध साल में उन भाड़े के बॉयफ्रेंड्स और हसबैंड्स को इतना चूस चूस के कंगाल करती है कि बेचारे भाग जाते हैं। ये है उसकी असलियत।’

साजिद खान को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी
शर्लिन ने मीटू आरोपी साजिद खान को सजा के बारे में भी बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘हम एक आंदोलन शुरू करने वाले हैं। बहुत जल्द हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सर से मिलने वाले हैं। बहुत जल्द हम राज्यपाल सर से मिलने वाले हैं और हम तब तक ये लड़ाई बंद नहीं करेंगे जब तक हमारे आरोपी साजिद खान को जेल की सलाखों के पीछे बंद नहीं किया जाता है। हमें इंसाफ चाहिए।’


‘ हर 3-4 महीने में अपने बॉयफ्रेंड्स बदलती है’

इससे पहले भी शर्लिन चोपड़ा राखी के बारे में काफी कुछ कह चुकी हैं। उन्होंने कहा था, ’31 किलो मेकअप लगाती है अपने गंजे सिर को छिपाने के लिए। हेयर एक्सटेंशंस और विग का इस्तेमाल करती है। हर 3-4 महीने में अपने बॉयफ्रेंड्स बदलती है। हर 6 महीने में अपना पति बदलती है। हमने कभी पूछा कि आप ऐसा क्यों करती हैं? अबे, चर्बी की दुकान चल, मेरे सामने बस खड़ा होकर दिखा। इतना कर, आजा मेरे सामने। बस एक बार खड़ी हकर दिखा। ये सब बातें बहुत दूर की बातें हैं। ये कोमल नाजुक हाथ 8 किलो से ज्यादा भारी हैं।’


‘शर्लिन चोपड़ा को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए’

बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने साल 2018 में #MeToo कैंपेन के तहत साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पिछले दिनों शर्लिन ने साजिद खान के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। राखी सावंत ने शर्लिन के इन्हीं आरोपों पर पपाराजियों से बातचीत करते हुए कहा कि शर्लिन हर 6 महीने में किसी न किसी पर रेप का केस लगा देती है। वह खुद तो सुधरी हुई हैं नहीं और दूसरों को सुधारने चली हैं। राखी सावंत ने तो यहां तक कह दिया कि शर्लिन चोपड़ा को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)