विराट कोहली बने T20I के नए बादशाह, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

Punjab Junction Weekly Newspaper / 31 October 2022

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी की मदद से पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी गए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।

 
  • विराट कोहली बने T20I के नए बादशाह,  रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

    विराट कोहली बने T20I के नए बादशाह, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

    आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंद दिया। मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके विराट कोहली के 82 रनों की नाबाद पारी से टीम इंडिया ने मैच के आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस तरह टूर्नामेंट में टीम ने जीत के साथ अपनी धमाकेदार शुरुआत की है।

     

  • रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बने नंबर एक

    रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बने नंबर एक

    विराट कोहली ने अपनी नाबाद 82 रनों की इस पारी में 53 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी लगाए। इसके साथ ही टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

     

  • टी20 इंटरनेशनल में रोहित के सबसे अधिक रन

    टी20 इंटरनेशनल में रोहित के सबसे अधिक रन

    दरअसल टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी के साथ ही कोहली इस फॉर्मेट में 3794 रन बना लिए हैं। इस तरह रोहित शर्मा अब दूसरे स्थान पर चले गए हैं।

     

  • रोहित अब दूसरे स्थान पर

    रोहित अब दूसरे स्थान पर

    रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 3741 रन है। रोहित पिछले कुछ समय से पहले पायदान पर कायम थे लेकिन खराब फॉर्म के कारण वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण उन्हें अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा।

     

  • टी20 विश्व कप में भी विराट अब सबसे आगे

    टी20 विश्व कप में भी विराट अब सबसे आगे

    इसके साथ ही विराट कोहली टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में

    Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)