Punjab Junction Newspaper | 26 December 2021
- मलाइका अरोड़ा अपने बालों को घना और सुंदर रखने के लिए जिस हेयर ऑइल का उपयोग करती हैं, उसे ये घर में खुद ही तैयार करती हैं। इस खास घरेलू हेयर ऑइल का असर ही है कि मलाइका को ना तो हेयर फॉल की समस्या होती है और ना ही इनके बाल कभी रूखे और बेजान नजर आते हैं।
- अपने इस मैजिकल हेयर ऑइल का सीक्रेट मलाइका ने अपने फैंस के साथ शेयर किया और बताया कि कैसे इस तेल को बेहद आसानी से तैयार करके, वे भी लंबे घने और सुंदर बाल पा सकते हैं। मलाइका खुद इस तेल का उपयोग सप्ताह में एक से दो बार करती हैं। वीकेंड पर तो मलाइका का फेवरिट काम है, इस हेयर ऑइल से चंपी करना।
- मलाइका बताती हैं कि इस तेल को उपयोग करने से पहले आप हल्का-सा गुनगुना कर लें और फिर अपने सिर पर चंपी करें। आपके बालों को तो फायदा होगा ही आप बहुत लाइट भी फील करेंगे। दरअसल, चंपी के बाद सिर का सारा स्ट्रेस दूर हो जाता है, जिससे मेंटली और फिजिकली बहुत हल्का महसूस होता है। आसान शब्दों में कहें तो थकान पूरी तरह दूर हो जाती है। तो आइए, जानते हैं मलाइका अरोड़ा का स्पेशल हेयर ऑइल बनाने की विधि, जो वाकई बहुत आसान है। Malaika Arora DIY Hair Oil
- घरेलू हेयर ऑइल (Homemade Hair Oil) तैयार करते समय मलाइका इन चीजों का उपयोग करती हैं।
- अरंडी का तेल (कैस्टर ऑइल)
- नारियल तेल (कोकोनट ऑइल)
- जैतून का तेल (ऑलिव ऑइल)
- मेथी दाना
- करी पत्ता
- कांच का एक खाली जार
बालों को मोटा करने के लिए सरसों तेल में मिलाएं ये दो आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, 100 रुपए में बनेगा महीने भर का Hair Oil
-
- इन सभी तेलों को बराबर मात्रा में लेना है। मलाइका एक बार में हर तेल को 100 एमएल लेती हैं। लेकिन आप चाहें तो शुरुआत में कम मात्रा में हेयर ऑइल तैयार करके इसे ट्राई कर सकती हैं।
- आप तीनों तेल को एक-एक कप मात्रा में लेकर तेल तैयार कर लें। इसी के हिसाब से मेथी दाना और करी पत्ता की मात्रा भी थोड़ी कम कर दें।
यह है तेल बनाने की विधि
- इस तेल को बनाने के लिए आप सबसे पहले कांच का जार लें।
- इस जार में मेथी दाना और करी पत्ता डाल दें
- अब जार में एक-एक करके तीनों तेल बराबर मात्रा में डालें।
- जार बंद करें और इसे दो दिन के लिए ऐसे ही रखा रहने दें। ताकि करी पत्ता और मेथी दाना के सारे औषधीय गुण तेल में मिक्स हो जाएं और सभी तेल भी आपस में अच्छी तरह मिल जाएं।
घर में हेयर स्पा करना है बेहद आसान, जावेद हबीब ने बताया ड्राई और डैमेज बालों के लिए मेयोनी स्पा का तरीका
उपयोग की विधि
- दो दिन बाद आपका यह तेल उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो इसे तुरंत उपयोग कर सकती हैं।
- तेल को बालों में लगाने से पहले एक कटोरी में जरूरत के अनुसार निकाल लें और इसे धीमी आंच पर हल्का-सा गुनगुना कर लें।
- इस तेल को लगाने के करीब एक घंटे बाद आप शैंपू कर सकती हैं। मलाइका कोशिश करती हैं कि वे सप्ताह में एक से अधिक बार इस तेल से चंपी कर सकें।
- लेकिन वीकेंड पर तो ये इसका उपयोग जरूर करती हैं। इनका कहना है कि सप्ताह में एक बार इस तेल का उपयोग करके भी आप अपने बालों को हेल्दी और सिल्की रख सकती हैं।
विडियो में देखें, मलाइका की हेयर ऑइल बनाने की विधि
…………………..…………………………Chief Editor Jasdeep Singh