हुमा कुरैशी की ड्रेस में ऐसी जगह लगे थे कट, जिसने लुक बना दिया जबरदस्त हॉट

Punjab Junction Weekly Newspaper / 31 October 2022

  • ​मेकअप ने खींचा ध्यान

    वहीं मेकअप के लिए हेवी फाउंडेशन, ब्राउन लिप्स, डिफाइन्ड आईब्रोज, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए स्लीक बन में स्टाइल किया था।

     

अगली गैलरी

हुमा कुरैशी की ड्रेस में ऐसी जगह लगे थे कट, जिसने लुक बना दिया जबरदस्त हॉट

Huma Qureshi Photos: हुमा कुरैशी ने कट लगे कपड़ों में ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी, जिसमें फिगर ने खूब ध्यान खींचा। उनकी ये ड्रेस बहुत ही बढ़िया लग रही थी। आप भी इस तरह की आउटफिट को नाइट पार्टी के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं, जो आपको एक स्टाइलिश लुक देगी।
 
  • हुमा कुरैशी का दिलकश अवतार

    हुमा कुरैशी का दिलकश अवतार

    हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनकी अदाकारी को खूब पसंद किया जाता है। वहीं उनका फैशन स्टाइल भी कम कमाल नहीं है। हसीना को बोल्ड सिल्हूट्स में अक्सर स्पॉट किया जाता है, जिसमें वह अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़ों को कैरी करती हैं। हाल ही में भी वह एक ऐसे ही एक लुक में नजर आईं, जिसमें वह ब्लू कलर की ड्रेस में दिख रही थीं। फोटोज साभार – (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @iamhumaq)

     

  • इस लेबल से पिक की थी ड्रेस

    इस लेबल से पिक की थी ड्रेस

    हुमा कुरैशी ने इस ब्लू कलर की ड्रेस को फैशन डिजाइनर Rococo Sand से पिक किया था, जिसमें वह बहुत ही स्टनिंग नजर आ रही थीं।

     

  • ​वेस्टलाइन पर थी कट-आउट डिटेल

    ​वेस्टलाइन पर थी कट-आउट डिटेल

    हुमा के इस आउटफिट में वेस्टलाइन तक इसे फिटेड रखा गया था, जिसमें दोनों तरफ कट-आउट डिटेल दी गई थी, जो उनकी कर्व्स शो कर रही थी।

     

  • ​स्लीव्स ने खींचा ध्यान

    ​स्लीव्स ने खींचा ध्यान

    इस ड्रेस में V नेकलाइन दी गई थी और बलून स्लीव्स थी, जो उनके लुक में स्टाइल का तड़का लगा रही थी।

  • ​सिल्क की ड्रेस पर थी फ्रिल डिटेल

    ​सिल्क की ड्रेस पर थी फ्रिल डिटेल

    हुमा की इस सिल्क की ड्रेस में फ्रिल डिटेल के साथ बॉटम पोर्शन पर इसे फज-फ्री रखा गया था। जो उनके कम्फर्ट को साफ शो कर रहा था।

     

  • ​डायमंड जूलरी की कैरी

    ​डायमंड जूलरी की कैरी

    अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हुमा ने वाइट स्टोन से सजे गोल्डन स्टिलेटोस पहने थे। गले में लेयर्ड डायमंड चेंस और हाथ में कई सारी रिंग्स

    Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)