Punjab Junction Weekly Newspaper / 01 September 2024
जींद : हरियाणा बीजेपी में टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा रद्द हो गया है। उन्हें 1 सितंबर को जींद में जन आशीर्वाद रैली में शामिल होना था। इसी रैली से बीजेपी द्वारा प्रदेश में चुनाव कैंपेन की शुरुआत करनी थी। माना जा रहा है टिकटों को लेकर मचे घमासान को लेकर अमित शाह ने जींद रैली में आना कैंसल कर दिया है। रैली के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया ने शनिवार को शाह का कार्यक्रम रद्द होने की पुष्टि की है। कहा कि एक सितंबर को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जींद में जन
‘उपलब्धियां के आधार पर लड़ेंगे चुनाव’
संजय भाटिया ने कहा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव अपनी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां के आधार पर लड़ेगी। उन्होंने बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी पांच सीटों पर चुनाव हारी हो लेकिन बीजेपी ने 46 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा काम बताएं जिसके कारण प्रदेश के लोग उसे फिर से सत्ता में लाने की बात सोचें।
‘हुड्डा के राज में 2-2 रुपये के चेक मिलते थे’
भाटिया ने कहा कि किसानों को फसलों के खराबे के मुआवजे के रूप में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में दो-दो रुपए के चेक मिलते थे। नौकरियों के सरे आम बोलियां लगती थीं। तबादलों में खुले आम पैसों का लेनदेन होता था। सीएलयू के नाम पर लोगों को लूटा जाता था, लेकिन पिछले 10 सालों में हरियाणा का समान विकास हुआ है और अब नौकरियां नीलामी से नहीं बल्कि योग्यता से मिलती हैं।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)