Punjab Junction Weekly Newspaper / 29 November 2023
पॉपुलर अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज की नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस के बीच सनसनी मच गई है और वो सेलेना के बदले चेहरे की चर्चा कर रहे हैं। सेलेना गोमेज की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह ब्लॉन्ड हेयर में नजर आ रही हैं। उनका चेहरा भी पहले से काफी स्लिम हो गया है। तस्वीर में सेलेना ने ब्लैक टॉप और ब्लेजर पहना हुआ है।
Selena Gomez की यह तस्वीर X पर वायरल है, जिसे देख फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘सेलेना के चेहरे की शेप फिर से बदल गई।’ एक और फैन ने लिखा है, ‘सेलेना का चेहरा कुछ अजीब सा लग रहा है, क्या अजीब है पता नहीं।’ वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि सेलेना गोमेज ने सर्जरी करवा ली है।