Punjab Junction Weekly Newspaper / 01 December 2022
खबर है कि सामंथा रुथ प्रभु अपनी बीमारी के अच्छे ट्रीटमेंट के लिए साउथ कोरिया का रुख कर रही हैं। बता दें कि साउथ फिल्म इंड्रस्टी की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अक्टूबर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से लड़ रही हैं। उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए जो तस्वीर शेयर की थी वो हॉस्पिटल की थी। सामंथा ने बताया था कि हाल ही में उन्हें ऑटोइम्यून डिजीज मायोसाइटिस का पता लगा है, जिसे ठीक होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। अब एक्ट्रेस ने अपने इलाज के लिए साउथ कोरिया का रुख किया है।
अब सामंथा साउथ कोरिया से ट्रीटमेंट ले रही हैं
बताया जा रहा है कि सामंथा को जैसी उम्मीद थी वह उतनी तेजी से ठीक नहीं हो पा रही थीं। बताया जा रहा था कि सामंथा आयुर्वेदिक दवाइयों का इलाज चाहती थीं और अब वह साउथ कोरिया से ट्रीटमेंट लेने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु कुछ महीनों के लिए साउथ कोरिया में रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, सामंथा का मकसद है कि जब तक वह साउथ कोरिया में इलाज के दौरान उनकी हेल्थ में सुधार हो जाए और वह फिल्म ‘खुशी’ के सेट पर लौट जाएं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा भी हैं।
बता दें कि मायोसाइटिस (Myositis) एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जो कई बीमारियों का समूह बताया जाता है। बताया जाता है कि यह रोगी के शरीर को धीरे-धीरे तोड़ती है और सबसे बड़ी समस्या ये है कि इसका कोई पुख्ता इलाज डॉक्टर्स के पास अभी तक नहीं है।
खाने की नली, दिल और फेफड़ों पर भी करने लगता है असर
मायोसाइटिस से जूझ रहे रोगी के शरीर में अंदर से सूजन आने लगती है। कहा जाता है कि यह सूजन पहले तो मतौर पर कंधे, हाथ, पैर, जांघ, कमर और कूल्हों की मांसपेशियों में आती है, लेकिन यह खतरनाक तब हो जाती है जब खाने की नली, दिल और फेफड़ों पर भी असर करने लगती है।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)