सस्ते स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों को जरूर करें चेक, वरना बाद में होगी दिक्कत!

Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 October 2022

फेस्टिव सीजन में ज्यादा खर्च होने के बाद लोगों के पास नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं बचा। लेकिन पुराने स्मार्टफोन से काम निकालना भी मुश्किल है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम इंडिया में मिलने वाले 5 बेस्ट सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी पेश कर रहे हैं।

नेक्स्ट Smartphone चुनने से पहले ये रखें याद – जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोचते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्मार्टफोन खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि, आपकी जरूरत के अनुसार Smartphone में रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर दिया गया है या नहीं।

कैसे चुनें सस्ता Smartphone – बाजार में मौजूद Smartphone में 15,000 रुपये की रेंज में आने वाले फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। दरअसल 15,000 रुपये की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन में ठीक-ठाक रैम, स्टोरेज और बेहतरीन प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसके रियर पैनल में ट्रिपल या ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है।

Smartphone में होना चाहिए ये प्रोसेसर – अक्सर यूजर्स स्मार्टफोन खरीदने से पहले रैम और स्टोरेज के अलावा केवल कैमरा सेटअप के बारे में ही जानकारी करते हैं। लेकिन यहां हम आपको बता दें स्मार्टफोन के लिए उसका प्रोसेसर बहुत जरूरी पार्ट होता है। अगर प्रोसेसर पावरफुल नहीं होगा तो आपका स्मार्टफोन बार-बार हैंग होगा। इसलिए जब भी स्मार्टफोन खरीदें तो MediaTek Dimensity या Snapdragon प्रोसेसर के स्मार्टफोन का चुनाव करें।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)