‘सलमान खान मेरे दोस्त नहीं’, कनाडा में घर पर फायरिंग के बाद गिप्पी ग्रेवाल का लॉरेंस बिश्नोई को जवाब

Punjab Junction Weekly Newspaper / 29 November 2023

हाल ही पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग हो गई, जिससे वह बुरी तरह सदमे में हैं। उन्हें समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ। गिप्पी ग्रेवाल को तब और हैरानी हुई जब कनाडा स्थित उनके घर पर हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट डाला गया। मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में बिश्नोई ने कहा था कि गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमला उनकी सलमान खान के साथ दोस्ती का परिणाम है। लेकिन गिप्पी ग्रेवाल का कहना है कि सलमान खान उनके दोस्त नहीं हैं।

Gippy Grewal ने ‘सीएनएन न्यूज18’ को दिए इंटरव्यू में हैरानी जताई कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसा क्यों किया। वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाए हैं। गिप्पी ने बताया कि उनकी Salman Khan से दोस्ती नहीं है, और वह एक्टर से सिर्फ दो ही बार मिले हैं। इनमें से एक बार वह तब सलमान से मिले थे जब फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के प्रमोशन के लिए गए थे।

गिप्पी ग्रेवाल बोले- सलमान खान दोस्त नहीं हैं

गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, ‘फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ को सपोर्ट देने वाले प्रोड्यूसर ने सलमान खान को ट्रेलर लॉन्च पर बुलाया था। वहां मेरी उनसे मुलाकात हुई। इससे पहले मेरी उनसे मुलाकात ‘बिग बॉस’ के सेट पर हुई थी। मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है। मेरे लिए, यह अभी भी चौंकाने वाला है और मैं यह समझने नहीं पा रहा हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है।’

घर पर हुई फायरिंग पर यह बोले गिप्पी ग्रेवाल

शनिवार, 25 नवंबर की रात घर पर हुई फायरिंग को लेकर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, ‘यह कल रात लगभग 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, घटना वहीं घटी। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हुआ है और क्यों हुआ है। जब यह घटना घटी तो मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने पहले कभी किसी विवाद का सामना नहीं किया था। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए मैं सोच भी नहीं पाया कि हमले के पीछे कौन हो सकता है।’

Chief Editor- Jasdeep Singh ‘Sagar’ (National Award Winner)