Punjab Junction Weekly Newspaper / 05 October 2022
पलक तिवारी ने इतने बोल्ड कपड़े पहन अपनी तस्वीरें शेयर कर दीं, जिसे देख लोग भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। श्वेता तिवारी की बेटी पलक बेहद कम उम्र में ही अपने फैशन सेंस से हर तरफ से लाइमलाइट बटोर रही है। उनका स्टाइलिंग सेंस बहुत शानदार है।
-
1/8
पलक तिवारी का घायल करने वाला लुक आया सामने
<p>श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनका फैशन सेंस लोगों के होश उड़ा देता है। हसीना की हर एक तस्वीर में उनकी बोल्ड अदाएं घायल करने वाली होती हैं। हाल ही में पलक ने पूल किनारे अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके हॉट लुक ने हलचल मचा दी है। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम)</p> -
2/8
मिनी ड्रेस में ढाया कहर
<p>पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पूल किनारे रेड कलर की मिनी ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। इस शॉर्ट ड्रेस में बैठकर हसीना ऐसे पोज दे रही हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।</p> -
3/8
बैक जमकर की फ्लॉन्ट
<p>इस मिनी ड्रेस में फ्रंट पर प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी और बिलो द हस्ट पोर्शन पर बढ़िया फिटिंग थी, जिस कारण उनका लुक सेक्सी लग रहा था। वहीं पीछे की तरफ आउटफिट को बैकलेस रखा गया था, जिसमें वह अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।</p> -
4/8
मिनिमल टचअप से किया कम्पलीट
<p>पलक इस लुक में अपने टोन्ड लेग्स भी शो करती दिख रही थी। वहीं मिनिमल टचअप से उन्होंने सेंशुअल पोज देते हुए इसे हॉट बनाया था। आप इस तरह की ड्रेस अपने बर्थडे पर कैरी कर सकती हैं।</p> -
-
5/8
शॉर्ट ड्रेसेस का है बढ़िया कलेक्शन
<p>पलक के पास शॉर्ट ड्रेसेस की कमी नहीं हैं। वह अक्सर ही अपने स्टाइल से हर किसी की दीवाना बना देती हैं। इस ब्लू कलर की साटन ड्रेस में वह बहुत ही सेक्सी लग रही हैं।</p> -
6/8
यूं देती हैं सेंशुअल पोज
<p>इस तस्वीर पर नजर डालेंगे, तो देख सकती हैं कि बॉडी हगिंग ड्रेस में कितना सेंशुअल पोज दे रही हैं। उनका हर एक लुक किसी को उनका फैन बनाने में देर नहीं लगाता।</p> -
7/8
मिनी ड्रेस में लगीं कातिलाना
<p>श्वेता की बेटी पलक के पास फैशन की दुनिया में अपने पांव जमा लिए हैं। इस लैवंडर कलर की मिनी ड्रेस में वह गजब की कातिल हसीना लग रही हैं।</p> -
8/8
ऑफिस मीटिंग के लिए करें कैरी
<p>पलक का अपने हर एक लुक में जोर रहता है कि वह उसमें टोन्ड फिगर जरूर फ्लॉन्ट करें। इस लुक में आप देख सकती हैं कि वह रेड कलर के को-आर्ड सेट में दिख रही हैं, जिसे आप ऑफिस मीटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं।Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)