Punjab Junction Weekly Newspaper / 08 OCTUBER 2024
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव दिल की धड़कनों को थाम देने वाला रहा। इस चुनाव में कांग्रेस और औप बीजेपी दोनों दलों की सांसें थमी हुई देखी गई। खास चर्चाओं में यहां की वो सुपर हॉट सीट्स रहीं जहां से दिग्गज चेहरे मैदान में थे। जुलाना उन्हीं सीटों में से एक थी, जहां से कांग्रेस पार्टी ने पहलवान विनेश फोगाट को लॉन्च किया था। विनेश फोगाट कांग्रेस की उम्मीदों पर खरी भी उतरीं और उन्होंने इस सीट से शानदार जीत हासिल कर ली है। हालांकि वोटों की गिनती जब शुरु हुई, तो विनेश बढ़त बनाए हुए दिखाई दी थीं। लेकिन मतगणना आगे बढ़ी तो उनकी घबराहट भी बढ़ी, क्योंकि अचानक वो रुझानों में पीछे हो गई थी। करीब 11.30 के आस-पास विनेश फोगाट ने फिर से वापसी की और लगभग उन्होंने चार हजार वोट मार्जिंन से बढ़त बना ली। उनकी ये बढ़त लगातार बनी रही और आखिरकार 2 बजते-बजते चुनाव आयोग ने उन्हें विजयी घोषित कर दिया।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)