Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 November 2022
भोजपुरी की ‘ड्रीम गर्ल’ मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्में, वेब सीरीज, ‘बिग बॉस’, ‘स्मार्ट जोड़ी’ जैसे रिएलिटी शोज में अपना लोहा मनवा चुकीं मोनालिसा बड़े पर्दे से लेकर टीवी तक, हर दिशा में राज करती हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली ये एक्ट्रेस अपने हसीन तस्वीरों और वीडियोज को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। एक बार फिर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर उनके फैंस ने अपलोड किया था, जिसमें में वो ब्लैक ड्रेस में कतई जहर लग रही हैं। वीडियो एक इवेंट का है, जहां मोनालिसा को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
मोनालिसा ने वायरल होती वीडियो को देख इवेंट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं। काले रंग की लेदर ट्यूब ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। मीडिया के सामने उन्होनें जमकर भी पोज दिए हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ अपनी एक रील वीडियो भी शेयर की, जिसमें उन्होनें सचिन- जिगर का गाना ‘जंगल में कांड’ गाना सेट किया है। महज 24 घंटे में इस वीडियो पर 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस कमेंट पर एक्ट्रेस की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं।
मोनालिसा का आनेवाला शो
मोनालिसा इस समय दंगल टीवी पर अपने आनेवाले शो ‘फव्वारा चौक’ को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। ‘फव्वारा चौक’ में मोनालिसा के अलावा भारती सिंह और अली असगर भी नजर आने वाले हैं। 5 दिसंबर से रिलीज होने वाला यह शो सोमवार से शनिवार तक लोगों का मनोरंजन करेगा। इसके अलावा वो जल्द ही वेब सीरीज ‘रात्रि के यात्रि 2’ में भी नजर आएंगी। फैंस एक्ट्रेस की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)