Punjab Junction Weekly Newspaper / 12 December 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अपने और बच्चों के वीडियो और फोटो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ से वह सुर्खियों में छा जाती हैं और कुछ से वह वायरल हो जाती हैं। अब लेटेस्ट पोस्ट की भी जमकर चर्चा हो रही है। उन्होंने सुबह 5 बजे अपना शूट खत्म करने के बाद ढेरों सेल्फी इंस्टाग्राम पर जैसे ही डालीं, वैसे ही फैन्स ने कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध दिए। साथ ही उनकी तुलना बेटी राशा से करनी शुरू कर दी।
दरअसल, बॉलीवुड की हसीनाएं जितनी बला की खूबसूरत हैं, उतनी उनकी बेटियां भी हैं। अब रवीना टंडन (Raveen Tondon) की बेटी राशा भी सुंदरता के मामले में उनके कतई कम नहीं हैं। जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट्स और हूडी में ढेरों सेल्फी पोस्ट की तो उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- जब आप सुबह 5 बजे के पैक शूट के बाद उठते हैं। और महसूस करें कि अब रविवार आपके सप्ताहों की गंदगी को साफ करने का दिन है।
रवीना टंडन ने शेयर की ढेरों सेल्फी
रवीना टंडन इन तमाम सेल्फी में अलग-अलग फेसेज बना रही हैं। इस पर लोगों को रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक्टर सेहबान अज़ीम ने लिखा- वाह! आप तो एकदम कॉलेज की लड़की की तरह लग रही हैं, जिसने ज्यादा सोने के चक्कर में अपने लेक्चर्स मिस कर दिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा- क्या आप 48 साल की हैं? सच में? एक फैन ने लिखा- आपने खुद को कैसे इतना मेनटेन किया हुआ है? एक यूजर ने लिखा- ये राशा है या फिर रवीना टंडन, पहचान में नहीं आ रहीं।
रवीना टंडन की हैं तीन बेटियां और एक बेटा
बता दें कि रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं एक का नाम राशा जो कि 2005 में जन्मी और बेटे का नाम रणबीर, जो 2008 में इस दुनिया में आया। शादी के पहले 1995 में एक्ट्रेस ने दो बेटियों को गोद भी लिया था। एक का नाम पूजा और दूसरी का छाया है। तीनों ही लड़कियों में सबसे छोटी राशा हैं, जो अपने मासूमित और नजाकत भरे अंदाज से सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
-
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)