यूपी के एक छोटे शहर के 3 दोस्तों ने मिलकर बनाई कंपनी, इंस्टाग्राम मार्केटिंग से बन गए करोड़पति

Punjab Junction Weekly Newspaper / 05 October 2022

नई दिल्ली: यूपी में छोटे से शहर ललितपुर के रहने वाले तीन दोस्त कभी आर्थिक रूप से परेशान थे। तीनों ने मिलकर कुछ करने की सोची। इसके बाद इन्होंने एक कंपनी (GRAPS MARKETING) बनाई और इंस्टाग्राम मार्केटिंग से करोड़पति बन गए। इनकी कंपनी सालाना एक करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही है। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि सच है। इन तीनों ने किस तरह से ये कंपनी बनाई और किस तरह अब इतना अच्छा पैसा कमा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं।

इस तरह कंपनी शुरू की
हम जिन तीन दोस्तों की बात कर रहे हैं वो सभी 20 साल के हैं। इन तीनों में मोहम्मद असद, मोहित शर्मा और प्रह्लाद कुशवाहा शामिल हैं। ये तीनों यूपी के ललितपुर निवासी हैं। ये तीनों इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कंपनी से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। मोहम्मद असद ‘ग्रैप्स मार्केटिंग’ (GRAPS MARKETING) नाम से अपना स्टार्टअप चला रहे हैं। उनकी कंपनी में मोहित और प्रह्लाद पार्टनर हैं, जिनकी बराबर की हिस्सेदारी है। तीनों दोस्त ‘ग्रैप्स मार्केटिंग’ कंपनी के को-फाउंडर हैं। ये ब्रांड और इन्फ्लुएंसर्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करवाते हैं।

क्या काम करती है कंपनी
ये कंपनी ब्रांड और इन्फ्लुएंसर्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करवाती है। इसे ऐसे समझें की एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो इंस्टाग्राम या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहा होता है। इसी बीच वह किसी ऐप या प्लेटफॉर्म को प्रमोट करता दिखाई देता है। इसमें असद की कंपनी का काम इन्फ्लुएंसर और ब्रांड के बीच डील करवाना है। इससे इन्हें मुनाफा होता है।

कभी बेचनी पड़ती थी सब्जी
तीनों दोस्तों में प्रह्लाद कुशवाहा के पापा सब्जी बेचा करते थे। जबकि असद के पिता की छोटी सी एक इलेक्ट्रिक की शॉप है। मोहित के पिता सरकारी नौकरी में हैं। इन तीनों को ग्रेजुएशन के दौरान ही इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के बारे में इंटरनेट से पता चला था। ये लोग इससे पहले ब्लॉग लिखा करते थे।

इस तरह मिली सफलता
इन तीनों के मुताबिक, जब साल 2020 में जब पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा, उस समय ये अपने बिजनेस को खड़ा करने में जुट गए। इन्होंने इस दौरान उन्होंने इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की बारीकियों को इंटरनेट पर खोजना शुरू किया। इसके बाद इन्होंने इस बिजनस को करने के लिए घरवालों से 50 हजार रुपये लिए थे।

अभी इन तीनों की कंपनी के साथ 20 हजार से ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स जुड़े हुए हैं। इनके मुताबिक, ये छोटे-छोटे ब्रांड्स के अलावा, शॉर्ट वीडियो और शेयरिंग ऐप्स और एजुकेशन एप्लीकेशन जैसे प्लेटफॉर्म के साथ कनेक्ट करवाते हैं। इसके ये 10 फीसदी का कमीशन शुल्क लेते हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)