भूकंप में ताश के पत्‍तों की तरह गिरी तुर्की की बिल्डिंग

Punjab Junction Weekly Newspaper / 7 February 2023

अंकारा: तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने चार हजार से ज्‍यादा लोगों की जान ले ली। वहीं कई हजारों लोग गायब है। इस भूकंप के बाद तुर्की की 1700 इमारतें ऐसे गिरी हैं जैसे कोई खिलौना। सोशल मीडिया पर एक नहीं ऐसे कई वीडियो आ रहे हैं जिनसे पता लगता है कि किस हद तक भूकंप ने तुर्की में तबाही मचाई है। बिल्डिंग्‍स को गिरते देख वो तमाम लोग दहशत में आ गए जो जान बचाने के लिए बाहर आए थे। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक डरे हुए नागरिक घर में जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

डराने वाली फुटेज
कई बिल्डिंग्‍स गिरने के बीच ही एक ऐसी फुटेज सामने आई है जिसमें एक घर इस तरह से गिर रहा है जैसे वह कंक्रीट नहीं बल्कि ताश का बना हो। तुर्की के सनिलउर्फा में स्थित यह बिल्डिंग भूकंप न तो पूरी तरह से गिरी और न ही बची। बिल्डिंग के नीचे की दो मंजिल जमीन में समां गईं लेकिन बाकी बिल्डिंग हवा में झूलती रही। इसके आसपास डरे लोगों को देखा जा सकता है जो डर के मारे चिल्‍ला रहे हैं। ये लोग अपने साथियों को बिल्डिंग की तरफ जाने से मना करते हैं। इस बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि बिल्डिंग के अंदर कोई था या नहीं।

मलबे में अपनों की तलाश
टीआरटी और हेबरतुर्क की तरफ से वीडियो आए हैं जिनमें नजर आ रहा है कि रोते हुए लोग बिल्डिंग के मलबे में अपनों को तलाश रहे हैं। कहारामनमारस प्रांत में अंधेरे के समय ही लोगों ने अपनों को ढूढ़ना शुरू कर दिया। बर्फबारी और ठंड ने राहत कार्य मुश्किल कर दिया है। सीएनएन ने सनिलउर्फा प्रांत के गर्वनर सालिह अयान के हवाले से बताया है कि यहां पर कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस प्रांत में 16 और ओस्‍मानिया में 34 बिल्डिंग्‍स गिरी हैं।

टॉप फ्लोर वाले दहशत में

एक महिला जो बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहती हैं, उन्‍होंने कहा है कि वह काफी डरी हुई हैं। भूकंप के बाद आने वाले झटके काफी जोरदार हैं और इस वजह से उनके जैसे कई लोगों को घरों के अंदर जाने से डर रहा है। भूकंप के झटके आते ही सभी लोग दहशत के मारे बिल्डिंग से बाहर आ गए। अब ये लोग अपने अपार्टमेंट्स में जाने से डर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्‍हें नहीं मालूम कि आगे क्‍या होगा। तुर्की में अब तक 100 झटके आ चुके हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)