बोल्डनेस की हद पार करती दिखीं मलाइका अरोड़ा, चोली में था इतना डीप कट कि हो गई सबकी बोलती बंद

Punjab Junction Weekly Newspaper / 05 October 2022

मलाइका अरोड़ा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल अवतार में अपनी बोल्डनेस से सबके होश उड़ा रही हैं। उनकी चोली में लगे कट ने हर किसी को बार-बार देखने पर मजबूर कर दिया। हसीना पीले रंग का लहंगा पहनकर रैंप पर पहुंची थीं, जहां हर कोई उनका लुक देखता ही रह गया।

 
  • बोल्डनेस की हद पार करती दिखीं मलाइका अरोड़ा

    बोल्डनेस की हद पार करती दिखीं मलाइका अरोड़ा

    <p>मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड लुक से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि जब वह ट्रेडिशनल ड्रेसेस में खुद को स्टाइल करती हैं, तब भी हर कोई उन्हें देखता ही रह जाता है। वह अपने एथनिक लुक से जो हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं। एक बार फिर उनकी अदाओं ने फैस का दिल चुरा लिया है। दरअसल, मुंबई में चल रहे बॉम्बे टाइम्स फैशन शो में शो स्टॉपर बनीं मलाइका अरोड़ा को लहंगे में देख हर कोई उनपर दिल हार बैठा। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @malaikaaroraofficial, @timesfashionweek)</p>
     

  • ट्रेडिशनल अवतार में पड़ी सब पर भारी

    ट्रेडिशनल अवतार में पड़ी सब पर भारी

    <p>इस फैशन शो में मलाइका अरोड़ा का देसी लुक हर किसी पर भारी पड़ता ही दिखा। जैसे ही हसीना रैंप पर पहुंची, उन्होंने एथनिक लुक में पूरी लाइमलाइट चुरा ली।</p>
     

  • इस डिजाइनर के लिए बनी म्यूज

    इस डिजाइनर के लिए बनी म्यूज

    <p>हसीना ने इस येलो कलर के लहंगा-चोली सेट को फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के कलेक्शन से पिक किया था। दरअसल, वह इस डिजाइनर की म्यूज बनी थी और रैंप पर अपनी सेक्सी लुक से कहर ढा रही थीं।</p>
     

  • फेस्टिव कलेक्शन को किया शो केस

    फेस्टिव कलेक्शन को किया शो केस

    <p>मलाइका ने जिस लहंगे को पहना था, वह डिजाइनर के Qila कलेक्शन से था, जिसमें डीप नेकलाइन की चोली पूरी तरह से लुक को बोल्डनेस बढ़ाने का काम कर रही थी।</p>
     

  • डीप-कट चोली ने लुक बनाया बोल्ड

    डीप-कट चोली ने लुक बनाया बोल्ड

    <p>येलो कलर की क्रॉप चोली में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन साफतौर पर शो होता दिख रहा था। वहीं इस लो-कट के कारण उनका लुक बहुत ही बोल्ड भी लग रहा था। चोली में जियोमेट्रिकल मोटिफ्स की एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी।</p>
     

  • बैकलेस थी चोली

    बैकलेस थी चोली

    <p>मलाइका की इस चोली पर सिल्वर बीड्स के साथ हेमलाइन पर मैचिंग गोटा पट्टी को जोड़ा गया था। इस चोली को बैकलेस डिटेल दी गई थी, जिसमें वह अपनी बैक को फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। वहीं अपनी टोन्ड मिडरिफ और कर्वी फिगर को भी शो करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं।</p>
     

  • लहंगे पर दिखी हेवी एंब्रॉइडरी

    लहंगे पर दिखी हेवी एंब्रॉइडरी

    <p>चोली के साथ हसीना ने जो लहंगा पहना था, उस पर भी मैचिंग एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। इस लॉन्ग स्कर्ट पर हेवी एंब्रॉइडरी की गई थी। वहीं नीचे की तरफ गोल्डन गोटा पट्टी को जोड़ा गया था।</p>
     

  • दुपट्टे को किया स्किप

    दुपट्टे को किया स्किप

    <p>मलाइका ने अपने इस लहंगा-चोली सेट में दुपट्टे को स्किप किया था, जो उनके लुक में वेस्टर्न स्टाइल का तड़का लगा रहा था। वहीं पीले रंग की चूड़ियां और मांग टीका उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।</p>
     

  • गजरे ने बना दी बात

    गजरे ने बना दी बात

    <p>अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना मिनिमल मेकअप किया था और बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए बन में स्टाइल किया था, जिस पर सफेद फूलों का गजरा लगाया हुआ था। आप भी मलाइका के इस लुक पर फेस्टिव सीजन के लिए लॉक कर सकती हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)