Punjab Junction Weekly Newspaper / 29 September 2024
दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें हैं, जिनका जिक्र अक्सर होता रहता है। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत लगभग उसी समय की थी, जब राइटर्स की जोड़ी सलीम खान-जावेद अख्तर भी अपने पैर इंडस्ट्री में जमा रहे थे। कई मौकों पर उनके विचार आपस में नहीं मिलते थे। बात तब बढ़ गई, जब ऋषि ने उनकी लिखी एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया। फिल्म का ऑफर ठुकराने से सलीम खान बेहद नाराज हो गए थे। एक तरफ उनकी पहली मूवी ‘बॉबी’ ब्लॉबस्टर रही तो दूसरी तरफ जावेद अख्तर भी खफा हो गए।
Rishi Kapoor ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लाम खुल्ला’ में उस धमकी को याद किया, जो एक बार Salim Khan ने उन्हें दी थी। उन्होंने उनकी फिल्म ‘त्रिशुल’ का ऑफर ठुकरा दिया था।
ऋषि पर झल्ला उठे थे सलीम साहब
ऋषि कपूर अपनी किताब में लिखते हैं कि फिल्म ठुकराई तो सलीम-जावेद ‘झल्ला’ उठे। जब वे मुंबई के एक होटल में सलीम से मिले ते दुश्मनी बढ़ गई। उन्होंने लिखा, ‘मैं स्नूकर खेल रहा था, जब सलीम साहब मेरे पास आए और मुझसे कहा, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सलीम-जावेद को मना करने की? मैं डरने वाला नहीं था। मैंने भी जवाब दिया, ‘मुझे रोल पसंद नहीं आया।’
राजेश खन्ना से लिया था बदला?
ऋषि ने याद किया कि सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को लॉन्च करने के बारे में शेखी बघारी और ऐसा दिखाया जैसे कि ये राजेश खन्ना से बदला लेने के लिए किया गया था, क्योंकि उन्होंने भी एक बार सलीम-जावेद को रिजेक्ट किया था।
अमिताभ के कारण राजेश खन्ना का करियर बर्बाद!
अमिताभ के आने से राजेश खन्ना के करियर को झटका लगा था। उनका स्टारडम तक खत्म हो गया था। ऋषि ने आगे लिखा, ‘सलीम साहब ने मुझसे शेखी बघारी, ‘क्या आप जानते हैं कि आज तक किसी ने हमें मना नहीं किया है? हम आपका करियर बर्बाद कर सकते हैं।’
‘हम तुम्हारे साथ भी ऐसा करेंगे’
जब ऋषि ने सलीम खान से पूछा कि उनके मन में क्या है, तो लेखक ने कहा, ‘तुम्हारे साथ कौन काम करेगा? तुम्हें पता है, हमने राजेश खन्ना को ‘जंजीर’ ऑफर की थी और उन्होंने हमें ठुकरा दिया। हमने उनके साथ कुछ नहीं किया, लेकिन हमने उनका विकल्प तैयार किया, अमिताभ बच्चन नाम का एक हीरो, जिसने राजेश खन्ना को बर्बाद कर दिया। हम तुम्हारे साथ भी ऐसा ही करेंगे।’ ऋषि ने लिखा कि ये विवाद आगे नहीं बढ़ा।
सलीम-जावेद पर बनी सीरीज
सलीम-जावेद की जोड़ी पर प्राइम वीडियो की डॉक्युमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ में उनके जर्नी को दिखाया गया है। कैसे 70 के दशक में ये जोड़ी इंडस्ट्री में छा गई थी। ताबड़तोड़ हिट फिल्में दीं, लेकिन 1980 में इनकी जोड़ी टूट गए।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)