Punjab Junction Weekly Newspaper / 31 October 2022
Kriti Sanon Photos: कृति ने पहन लिए ऐसे कपड़े, जिसमें वह सितारों से लिपटी हुई थी। उनका ये लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं। इस साड़ी में उनकी फिगर अच्छे से हाईलाइट होती हुई नजर आ रही थी। हसीना का हर एक पोज उनकी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने का काम कर रहा था।
-
1/8
साड़ी में कृति सेनन ने ढाया सितम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर न सिर्फ अपनी पहचान बनाई है, बल्कि लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी बखूबी कामयाब हुई हैं। हसीना हर एक इवेंट या पार्टी में बहुत ही स्टाइलिश बनकर पहुंचती हैं। हर कोई उनका दिलकश और हॉट अवतार देखता रह जाता है। ऐसा ही एक लुक रिसेन्टली भी सामने आया है, जिसमें वह काले रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। (फोटोज साभार – इंस्टग्राम @sukritigrover @kritisanon)
-
2/8
शीयर साड़ी में कृति का जलवा
कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काले रंग की शीयर साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर हेवी एम्बैलिशमेंट दिख रहा था, जिस कारण उसमें ब्लिंग इफेक्ट नजर आ रहा था।
-
3/8
सीक्वन से सजी थी साड़ी
हल्के कपड़े की इस साड़ी पर ब्लैक एंड सिल्वर सीक्वन को वर्टिकल पैटर्न में जोड़ा गया था। सीक्वन के साथ ब्लैक बीड्स को भी साड़ी के बीच-बीच में ऐड किया गया था।
-
4/8
हल्की साड़ी में फ्लॉन्ट हुई पतली कमर
कृति ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल तरह से पहना था और लो-वेस्ट बांधा हुआ था, जिसमें उनकी पतली कमर फ्लॉन्ट होती दिख रही थी।
-
-
5/8
गोल्डन ब्लाउज किया कैरी
अपनी इस साड़ी के साथ हसीना ने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया था, जिस पर हेवी एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। गोल्डन सीक्वन, बीड्स और स्वारोवस्की को इस क्रॉप ब्लाउज पर ऐड किया गया था।
-
6/8
बैकलेस था ब्लाउज
ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जिसके साथ ब्लैक स्ट्रैप्स भी दी गई थी और पीछे से इस चोली को बैकलेस रखा गया था।
-
7/8
जूलरी लगी परफेक्ट
अपने इस ग्लिटरी लुक को कम्पलीट करने के लिए कृति ने गले में चोकर नेकलेस, हाथों में मोतियों के कड़े और कान में स्टड्स ईयररिंग्स पहने थे।
-
8/8
ग्लैम था मेकअप
मेकअप के लिए कृति ने डेवी फाउंडेशन, पीच शेड लिप्स, डिफाइन्ड आईब्रोज, कोहल्ड आईज के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए स्लीक में स्ट्रेट छोड़ा
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)