पाकिस्तान के साथ तनातनी के बीच LIC ने बाबा रामदेव पर खेला बड़ा दांव,

Punjab Junction Weekly Newspaper / 06 MAY 2025

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक LIC ने मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। LIC के पास 15 लाख करोड़ रुपये के शेयर हैं। उन्होंने कुछ कंपनियों में ज्यादा पैसे लगाए हैं, तो कुछ से पैसे निकाले हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने Reliance Industries, Tata Motors, SBI और Patanjali Foods में ज्यादा निवेश किया है। वहीं, ICICI Bank, Infosys, TCS और Bajaj ग्रुप की कंपनियों में अपना निवेश कम कर दिया है।

Prime Database के नए आंकड़ों से पता चला है कि LIC ने NSE में लिस्टेड 81 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। साथ ही, 82 कंपनियों में हिस्सेदारी कम की है। LIC का इक्विटी पोर्टफोलियो 0.73% गिरकर 15.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च तिमाही में LIC ने सबसे ज्यादा Reliance Industries (RIL) के शेयर खरीदे। उन्होंने 2.95 करोड़ शेयर खरीदे जिसमें लगभग 3,690 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। इसके अलावा Larsen & Toubro (2,978 करोड़ रुपये), Asian Paints (2,472 करोड़ रुपये), HUL (2,350 करोड़ रुपये) और Bajaj Auto (1,948 करोड़ रुपये) में भी बड़ी खरीदारी की गई।