पर्पल साड़ी में श्वेता तिवारी को देख मचले फैन्स, ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से करने लगे तुलना

Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 August 2024

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने साल 2000 में टीवी शो ‘आने वाला पल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज 24 साल बाद भी वह इंडस्ट्री में खूब व्यस्त नजर आती हैं। जहां श्वेता अपने काम को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं, वहीं वह अपनी फिटनेस के लिए भी खूब तारीफें पाती हैं। हाल ही में श्वेता रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं और अब वह फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर भी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह अजय देवगन के किरदार संग्राम भालेराव के साथ एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। श्वेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक टीवी शो के सेट के बाहर नजर आईं।

श्वेता पर्पल कलर की साड़ी में नजर आ रही थीं। श्वेता को देखते ही पपाराजी पीछे से आवाज उठाने लगे, जिसके बाद वह पलट गईं और कैमरे के सामने उन्होंने पोज़ भी दिए। श्वेता इन झलकियों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं और उन्हें देखकर सोशल मीडिया पर लोग तारीफें करते नहीं थक रहे।

श्वेता की तारीफें करते नहीं थक रहे लोग

श्वेता का ये वीडियो देखकर लोगों ने कहा है- इनका स्ट्रक्चर आज भी वैसा का वैसा ही है। वहीं दूसरे ने कहा- ये हमेशा ही ग्रेसफुल दिखती हैं। काफी लोगों ने लिखा है- बहुत खूबसूरत हैं यार ये। एक ने कहा- ये भी ऐश्वर्या की तरह टाइमलेस ब्यूटी हैं।

श्वेता एक डॉन जैसा किरदार निभाने जा रही हैं

बता दें कि श्वेता ने करण जौहर के साथ भी का किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वह करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग वेब सीरीज में श्वेता एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हैं जो साड़ी भी पहनती है और सिगरेट भी पीती है।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)