Punjab Junction Newspaper | 26 December 2021
बठिंडा। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की घोषणा करने में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अन्य पार्टियों से काफी आगे चल रहा है। पार्टी प्रदेश भर में अब तक 92 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इसके बावजूद लंबी विधानसभा हलके से किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। लंबी सीट को लेकर शिअद ने चुप्पी साध रखी है।
हालांकि, यह तो तय है कि इस हलके से बादल परिवार में से ही कोई प्रत्याशी होगा। अभी यह कहना कठिन होगा कि इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ही वहां से उम्मीदवार होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ हरसिमरत बादल भी लंबी हलके में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि हरसिमरत अपने लिए लंबी हलके के लोगों की नब्ज टटोलने में लगी हुई हैं। हालांकि, वह जिस भी गांव में जाती हैं, वहीं पर यह ही कहती हैं कि वे प्रकाश सिंह बादल को चुनाव लड़ने के लिए मनाएं। वह चुनाव के लिए मान नहीं रहे। ऐसे में यह संभव भी है कि हरसिमरत कौर बादल वहां से उम्मीदवार हों। हालांकि, बादल परिवार के करीबी इस बात से साफ मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि हरसिमरत कौर बादल संसद में ही रहेंगी। कारण, पंजाब के मुद्दों को वह संसद में ही उठाएंगी।
इस हलके से 1962 से लेकर आज तक सिर्फ तीन बार ही कांग्रेस जीत पाई है। सीपीआइ भी दो बार इस हलके से 1969 व 1977 में जीती थी। 1977,1980 व 1985 में लगातार शिअद काबिज रहा, जबकि 1992 में कांग्रेस के गुरनाम सिंह ने चुनाव जीता था। इसके बाद 1997 से लेकर 2017 तक प्रकाश सिंह बादल ही लगातार पांच बार चुनाव जीते हैं। इस बार लंबी हलके का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि भाजपा अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने वाली है। आम आदमी पार्टी ने गुरमीत सिंह खुड्डियां को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
…………………..…………………………Chief Editor Jasdeep Singh