नशे में धुत करण जौहर-आलिया भट्ट ने विक्की कौशल को किया था कॉल, होने वाली थी कटरीना कैफ से शादी

Punjab Junction Weekly Newspaper / 17 August 2022

बॉलीवुड के प्रड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर का फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण 7’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के दौरान सिलेब्रिटीज के कुछ ऐसे सीक्रेट्स सामने आते हैं जो आमतौर पर कभी बाहर नहीं आ पाते हैं। इस बार करण जौहर के शो में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके गेस्ट होने वाले हैं। इस शो में विक्की कौशल की शादी के बारे में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है।

करण और आलिया ने किया विक्की को कॉल
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को हुई थी। यह शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी और इसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी थी। हालांकि करण जौहर के शो में एक मजेदार बात पता चली है। रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर ने आलिया भट्ट के साथ ड्रिंक पार्टी की थी और उन्होंने इस शादी के बारे में बताया था और फिर इसके बाद विक्की कौशल को कॉल भी किया था।

करण जौहर ने किया नया खुलासा
शो के दौरान Karan Johar ने खुद ही खुलासा किया कि वह और Alia Bhatt एक रात वाइन पी रहे थे। इसी दौरान उन दोनों ने फैसला किया कि विक्की कौशल को कॉल किया जाए। यह कॉल तब किया गया था जब विक्की और कटरीना की शादी बस होने ही वाली थी। करण ने यह भी कहा कि वह और आलिया उस समय विक्की और कटरीना की शादी के लिए बहुत इमोशनल और खुश थे और इसलिए ही उन्होंने कॉल किया था।

विक्की-कटरीना ने छिपाकर रखी थी अपनी लव स्टोरी
बता दें कि Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने साल 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद काफी समय तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया था। बाद में दोनों जब कई मौकों पर साथ दिखाई दिए तो इन्होंने माना कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)