Punjab Junction Weekly Newspaper / 19 December 2022
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश के बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का मुद्दा फिर से गरमा गया है। सीमा पर दोनों देशों के बीच बढ़ी गर्मी का असर अब भारत और चीन के बीच के संबंधों पर पड़ने लगा है। चीनी ऐप्स के जरिए लगातार हो रही धोखाधड़ी के मामलों पर सरकार ने सख्त कदम उठाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने संसद में दी। राज्यसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank of India) दोनों इस तरह के चीनी ऐप्स पर नजरें बनाए हुए हैं और उनके खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जाएंगे।
लोगों को आसानी से और सस्ती दरों पर लोन का झांसा देकर उन्हें फंसाने का काम कर रही चाइनीज ऐप्स को चिन्हित किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे चीनी ऐप्स जो लोगों को धोखा दे रहे हैं सरकार और आरबीआई उनकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 -7 महीनों में सेंट्रल बैंक, वित्त विभाग और कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक हुई हैं, जिसमें इस तरह के चाइनीज ऐप्स , जो लोगों से लोन के नाम पर ठगी कर रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने को लेकर चर्चा की जा रही है।
संसद में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आसान तरीके से लोगों को लोन देकर लोगों को जाल में फंसाने और फिर उन्हें परेशान करने वाले चीनी मोबाइल ऐप्स पर न केवल नजर रखी जा रही है बल्कि उनके खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर सजग हैं और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ऐसे चई चीनी ऐप्स पर नजरें बनाए हुए हैं। उन्होंनें कहा कि ऐसे चीनी ऐप्स को रोकने के लिए हम सबको मिलकर कोशिश करनी है। उन्होंने कहा कि अर जरूरत पड़ी तो इन ऐप्स को ब्लॉक किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले भी इस तरह से कई चीनी ऐप्स को सरकार ने भारत में ब्लॉक कर दिया है। टिकटॉक, हैलो जैसे कई ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया। हालांकि चीनी लोन ऐप्स मामले में सरकार ने कितने ऐप्स को ब्लॉक किया या फिर तरह के कदम उठाएगी इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। सरकार लोगों को धोखा दे रही इस तरह के चाइनीज ऐप्स पर पैनी नजरें बनाए हुए है।
-
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)