टॉम क्रूज जा सकते हैं शूटिंग के लिए स्पेस स्टेशन, बनेंगे असली स्पेस वॉक करने वाले पहले एक्टर?

Punjab Junction Weekly Newspaper / 11 October 2022

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उनकी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के फैन्स दुनियाभर में हैं जिसमें उन्होंने खुद ही बेहतरीन से स्टंट किए हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉप गन मेवरिक’ में भी टॉम क्रूज ने खुद कई स्टंट किए हैं। अब खबर है कि अब वह अपनी एक अगली फिल्म के लिए धरती दूर इंटरनेशनल स्पेस स्टेश (ISS) में जा सकते हैं।

पहले भी कई स्टंट कर चुके हैं टॉम क्रूज
बताया जा रहा है कि अपनी अगली फिल्म के लिए स्पेस वॉक करेंगे और ऐसा करने वाले वह पहले आम आदमी भी बन जाएंगे। यूनिवर्सल की चेयरपर्सन डैम डोना लैंगली ने इस फिल्म के बारे में संकेत दिए हैं। अगर सब कुछ प्लान से चला तो 60 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाकर इतिहास बना देंगे। वैसे इससे पहले भी टॉम क्रूज प्लेन उड़ाना सीखने, दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटकने और ऊंची चोटी पर चढ़ने जैसे कारनामे कर चुके हैं।

प्रड्यूसर ने खुद किया है खुलासा
डोना ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, ‘हम टॉम क्रूज के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान बनाते हैं जिसमें वह रॉकेट से स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं। उम्मीद है कि वह पहले ऐसे आम आदमी बनेंगे जो International Space Station के बाहर स्पेस वॉक करेंगा।’

कुछ ऐसा होगा टॉम क्रूज का किरदार
डोना ने Tom Cruise के किरदार के बारे में भी कुछ खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म में टॉम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे जो एक ऐसी परिस्थिति में फंस जाता है कि केवल वही धरती को विनाश से बचा सकता है।’

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)