जी और सोनी ने दूर किए सारे गिले-शिकवे, खत्म हो गई $10 अरब की डील, 11% उछल गया शेयर

Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 August 2024

नई दिल्ली: जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और सोनी इंडिया सभी तरह के विवादों को निपटाने के लिए सहमत हो गई हैं। जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष सभी आवेदनों, दावों को वापस लेने सहित सभी विवादों को निपटाने के लिए कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सोनी इंडिया) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इसमें 10 अरब डॉलर की डील को खत्म करना भी शामिल है। इस घोषणा के बाद जी के शेयरों में 11% से अधिक की उछाल आई। एनएसई पर यह 151.10 रुपये पर पहुंच गया।

इस समझौते में दोनों पक्षों ने सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष सभी आवेदन वापस लेने और एक-दूसरे के खिलाफ दावे और प्रतिदावे दायर करने के सभी अधिकारों को त्यागने पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही दोनों कंपनियां एनसीएलटी में एकदूसरे के खिलाफ दायर याचिकाओं को वापस ले लेंगी और इस बारे में संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटीज को भी सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही दोनों पक्षों के बीच 10 अरब डॉलर की मर्जर डील खत्म हो जाएगी। अप्रैल में जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने सोनी के खिलाफ एनसीएलटी की मुंबई बेंच में दायर याचिका को वापस लेने का फैसला किया था।

क्यों टूटी डील

जी-सोनी मर्जर को 10 अगस्त, 2023 को एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने मंजूरी दी थी। इसके तहत सोनी ग्रुप की दो कंपनियों बीईपीएल और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ जी का मर्जर होना था। इससे 10 अरब डॉलर मूल्य की मीडिया कंपनी बन जाती। लेकिन इस साल 22 जनवरी को सोनी ने इस मर्जर को रद्द कर दिया था। सोनी का कहना था कि जी समझौते की कुछ वित्तीय शर्तों को पूरा करने में नाकाम रही। अगर यह मर्जर हो जाता तो देश का सबसे बड़ा मनोरंजन नेटवर्क बन जाता। इसके पास 70 से ज्यादा टीवी चैनल, दो वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज और दो मूवी स्टूडियो (जी स्टूडियो और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया) होते।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)