घड़ी चोर-घड़ी चोर…पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लगे नारे, मुंह छिपा कर भागे पूर्व प्रधानमंत्री

Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 October 2022

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को लाहौर बार एसोसिएशन की विजिट के दौरान उनके ‘खिलाफ घड़ी’ चोर के नारे लगे। ये नारा उनके तोशाखाना मामले से जुड़ा है, जिसके चलते हाल ही में पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान को अयोग्य घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान इस्लामाबाद में लंबे मार्च में शामिल होने के लिए वकीलों को आमंत्रित करने पहुंचे थे।

यहां से निकलने के दौरान कई वकीलों ने इमरान के खिलाफ घड़ी चोर के नारे लगाए। इमरान खान के सुरक्षा गार्ड और पीटीआई नेताओं ने उन्हें तुरंत वहां से हटा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोधी गुट के वकीलों की ओर से ये नारेबाजी की गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पीटीआई समर्थक नारा लगा रहे एक वकील को धक्का देते हुए भी दिख रहा है। ये घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब चुनाव की तारीखों के ऐलान की मांग के लिए इमरान खान इस्लामाबाद तक अपना लंबा मार्च निकालने जा रहे हैं।

तोशाखाना केस क्या है
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान को सत्ता में रहते हुए विदेशी नेताओं से मिले उपहारों के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में अयोग्य घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इमरान 2018 में सत्ता में आए। उन्हें अपनी विदेशी यात्राओं के दौरान अरब देशों के नेताओं से महंगे तोहफे मिले, जिसे उन्होंने तोशाखाना में जमा कर दिया। बाद में नियमों में बदलाव कर इमरान ने इन तोहफों को सस्ते दामों पर खरीदा और बाद में महंगे पर बेच दिया और मुनाफा कमाया।

सरकार के खिलाफ मार्च
इमरान का मार्च शुक्रवार को लाहौर लिबर्टी चौक से शुरू होगा और 3 नवंबर तक रावत पहुंचेगा। यहां पहुंचने के बाद नेतृत्व आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगा। पार्टी की पहली प्राथमिकता रैली करना होगा, जबकि दूसरी प्राथमिकता धरना देना होगा। पीटीआई नेता असद उमर ने खुलासा करते हुए कहा कि मार्च चार नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचेगा। PTI की ओर से इस्लामाबाद के उपायुक्त को भी रैली और धरना देने का आवेदन दिया गया है।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)