Punjab Junction Weekly Newspaper / 22 December 2022
पटना: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि क्रिमिनल को दौड़ाते रहिए वरना वो आपको दौड़ाएगा। राज्य के सभी आईजी और डीआईजी के साथ एसपी, एसएसपी, थानेदार और ओपी प्रभारियों के साथ बैठक की। बाहर के सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। डीजीपी की बैठक में शराबबंदी कानून की समीक्षा मुख्य एजेंडे में रहा। उन्होंने छपरा जहरीली शराब से हुई मौत को देखते हुए राज्य में शराबबंदी के कानून को लागू करने को लेकर काफी सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही, सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वो शराब माफिया पर नकेल लगाएं। लॉ एंड ऑडर को काबू में करने को लेकर भी थाना प्रभारी से लेकर ओपी प्रभारी तक को निर्देश दिया। भयमुक्त बिहार का वादा के साथ पदभार ग्रहण करने वाले डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पहले दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से औपचारिक मुलाकात के साथ की थी। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को कहा कि मैं उस जिले का पहले दौरा करूंगा, जिस जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अपराध कंट्रोल करने के लिए आप लोग काम करें।
-
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)