क्या गुजरात की प्रचंड जीत का श्रेय ‘आप’ को भी है, इन पांच सीटों से समझिए कैसे आसान हुई बीजेपी की राह

Punjab Junction Weekly Newspaper / 22 December 2022

अहमदाबाद: गुजरात चुनावों में शानदार जीत के बाद बीजेपी में जश्न के मूड में हैं तो कांग्रेस हार के सभी संभावित कारण खोज रही है। आप आदमी पार्टी (आप) जो मिला सही की बात कहकर संतोष कर रही है। प्रदेश में चुनाव परिणाम आए करीब दो हफ्ते बीत चुके हैं। कांग्रेस के नेता आप ने बड़ा नुकसान होने की बात स्वीकार रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी की जीत में आम आदमी पार्टी का बड़ा रोल है। इसको लेकर कांग्रेस और आप में जुबानी जंग भी चल रही है। खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की बड़ी जीत पर कहा था कि आप नहीं होती तो हम चुनाव जीतते। इसके बाद से आप कांग्रेस पर हमलावर है। अब दक्षिण गुजरात की वसंदा सीट से जीते अनंत पटेल ने आदिवासी नेता छोटू वसावा की हार का ठीकरा भी आप पर फोड़ा है। पटेल ने कहा कि आप के चलते छोटू वसावा की हार हुई। राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि आप के चलते गुजरात चुनावों में जो त्रिकोण बना। कांग्रेस के वोट आप की तरफ खिसके इससे बीजेपी को प्रचंड जीत मिली, हालांकि बीजेपी की सीटें बढ़ने की बात समझ आती है लेकिन वोट शेयर कैसे बढ़ गया। इसका निष्कर्ष आना बाकी है, लेकिन यह तो सही है आप ने कहीं न कहीं बीजेपी की राह आसान कर दी। इन सीटों के चुनावी नीतीजे कम से कम यही कहते हैं। अब कांग्रेस की चिंता यही है कि बीजेपी से लड़े कि आप से बचे।

  • Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)