कोंकणा सेन शर्मा ठुकरा चुकी हैं हॉलीवुड मूवी, फिल्मों से फैमिली तक, जानें सबकुछ

Punjab Junction Weekly Newspaper / 03 December 2022

कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2001 में दिल्ली के कॉलेज से इंग्लिश में डिग्री हासिल की। उन्होंने 1983 में महज चार साल की उम्र में ‘इंदिरा’ मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था।

  • कोंकणा सेन शर्मा... चार की उम्र में एक्टिंग, ठुकरा चुकीं हॉलीवुड फिल्म

    कोंकणा सेन शर्मा… चार की उम्र में एक्टिंग, ठुकरा चुकीं हॉलीवुड फिल्म

    कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को हुआ था। उनके पिता मुकुल शर्मा साइंस राइटर और जर्नलिस्ट थे। उनकी मां अपर्णा सेन फिल्म डायरेक्टर। कोंकणा की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम Kamalini Chatterjee है। कोंकणा के नाना Chidananda Dasgupta फिल्म क्रिटिक, स्कॉलर, प्रोफेसर और राइटर थे। वो कलकत्ता (अब कोलकाता) फिल्म सोसाइटी के को-फाउंडर्स में से भी एक थे।

     

     

  • चार साल की उम्र में पहली मूवी

    चार साल की उम्र में पहली मूवी

    कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2001 में दिल्ली के कॉलेज से इंग्लिश में डिग्री हासिल की। उन्होंने 1983 में महज चार साल की उम्र में ‘इंदिरा’ मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। साल 2000 में उन्होंने बतौर एडल्ट बंगाली मूवी Ek Je Aachhe Kanya से डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था फिर वो अपनी मां अपर्णा सेन के साथ रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘तितली’ में नजर आईं।

     

     

  • पहला नेशनल अवॉर्ड

    पहला नेशनल अवॉर्ड

    इसके बाद साल 2001 में कोंकणा ने ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ मूवी में काम किया, जिसे उनकी मां अपर्णा सेन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कोंकणा की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

     

     

  • ठुकराई हॉलीवुड मूवी

    ठुकराई हॉलीवुड मूवी

    इसके बाद वो ‘पेज 3’ में नजर आईं। फिर उन्हें मीरा नायर की हॉलीवुड मूवी The Namesake के लिए ऑफर मिला, लेकिन दूसरी फिल्मों से डेट क्लैश होने की वजह से वो इस हॉलीवुड मूवी में काम नहीं कर पाईं।

     

     

  • डायरेक्शन में डेब्यू

    डायरेक्शन में डेब्यू

    कोंकणा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की और कई सारे अवॉर्ड जीते। साल 2006 में कोंकणा ने बंगाली शॉर्ट मूवी Naamkoron से डायरेक्शन में डेब्यू किया।

     

     

  • अपकमिंग प्रोजेक्ट

    अपकमिंग प्रोजेक्ट

    अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो कोंकणा सेन शर्मा को मिस्ट्री मूवी Bioscope में रॉनित रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इसे प्रीतम मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।

     

     

  • रणवीर शौरे से शादी और तलाक

    रणवीर शौरे से शादी और तलाक

    कोंकणा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही है, उनकी पर्सनल लाइफ में उतने ही उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने रणवीर शौरे को 2007 में डेट करना शुरू किया था और 2010 में दोनों ने शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोंकणा ने मार्च 2011 में बेटे को जन्म दिया। इसके बाद 2015 में कोंकणा और रणवीर ने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की। दोनों ने 2020 में तलाक ले लिया। बेटे की कस्टडी दोनों के पास है।

     

     

  • जेंडर को कही थी ये बात!

    जेंडर को कही थी ये बात!

    साल 2022 में कोंकणा ने जेंडर को लेकर कहा था कि वो खुद को महिला या पुरुष में नहीं देख पाती हैं। वो जेंडर वाले कॉन्सेप्ट से खुद को जोड़ नहीं पाती हैं। वो हमेशा से जेंडर न्यूट्रल रही हैं।

     

    Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)