Punjab Junction Weekly Newspaper / 28 November 2022
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस की बात हो तो स्वास्तिका मुखर्जी का नाम इस लिस्ट में शुमार हैं। अब तो वह फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज जगत में भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। ‘पताल लोक’ से ‘क्रिमिनल जस्टिस 2’ तक उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है। अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के अगले प्रोजेक्ट ‘काला’ में बिजी हो गई हैं और उन्होंने अपने MMS स्कैंडल से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया है। स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें फेक इंटीमेट सीन के चलते एमएमएस विवाद का सामना करना पड़ा था। आइए बताते हैं स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने इस पड़ाव के बारे में क्या क्या बताया।
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में स्वास्तिका मुखर्जी अपने एमएमएस कांड के बारे में बताया कि कैसे करियर के शुरुआती स्टेज पर उन्हें इतने बड़े विवाद का सामना करना पड़ा था। दरअसल ये एक फेक एमएमएस स्कैंडल था जिसे लेकर उन्हें न केवल लोगों के बल्कि परिवार व रिश्तेदारों के भी ताने सुनने को मिले थे।
स्वास्तिका मुखर्जी का फेक एमएमएस कांड
स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया कि मुझे आज भी याद है कि मैंने एक फिल्म की थी ‘टेक वन’। ये फिल्म हीरोइन की जिंदगी से जुड़ी थी। उस फिल्म के किरदार को एमएमएस कांड की वजह से काम मिलना बंद हो जाता है। इस वजह से उसे काम मिलना बंद हो जाता है और वह ड्रग्स जैसे दलदल में फंसती जाती हैं। ये तो फिल्म की कहानी थी लेकिन कुछ लोगों ने उस इंटीमेट सीन को मेरा एमएमएस बता कर खूब बेमतलब का विवाद खड़ा किया।
मां हो गई थीं खासा नाराज
उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को भी गलतफहमी हो गई थी। खासतौर पर मेरी मां को। उस समय तुरंत मेरे परिवार को रिश्तेदारों के कॉल आने लगे कि आपकी बेटी सुबह से शराब के नशे में धुत रहती हैं और आप उसकी देखभाल तक नहीं करते। ये सब सुनकर मेरी मां खासा नाराज हो गईं। तब उन्होंने मुझे कहा था कि क्यों तुम इस तरह की फिल्में करती हो। तुम्हें बच्चों और फैमिली वाली फिल्में करनी चाहिए।v
काला की ओटीटी पर कब होगी रिलीज
बता दें स्वास्तिका जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई फिल्म काला में नजर आएंगी। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म का हिस्सा बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी भी हैं। अन्विता दत्ता के निर्देशन में बनी साइकोलॉजिकल ड्रामा काला 1 दिसबंर को रिलीज हो रही है।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)