Punjab Junction Weekly Newspaper / 08 December 2022
नई दिल्ली: बीजेपी ने गुजरात में भारी मतों से रेकॉर्ड जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात में सरकार बनाने के सपने को ध्वस्त कर दिया है। उधर गुजरात चुनाव में जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने लिखित में भविष्वाणी की थी कि गुजरात में बीजेपी का शासन समाप्त होने वाला है आप सरकार बनाने जा रही है।
वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं कि कई लोग मानते हैं कि राजनीति के अंदर उनकी भविष्यवाणी सही साबित होती है। केजरीवाल वीडियो में कह रहे हैं कि ‘2014 में जब दिल्ली में चुनाव हुआ था तो मैंने लिखकर दिया था कि कांग्रेस की एक भी सीट नहीं आएगी। किसी ने यकीन नहीं किया लेकिन कांग्रेस की जीरो सीट आई। पंजाब मे मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई। अब मैं भविष्यवाणी करता हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है, मेरी ये भविष्यवाणी सही साबित होगी।
पंजाब चुनाव में सटीक बैठी थी भविष्यवाणी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी पंजाब चुनाव में एकदम सटीक बैठी थी। पंजाब के कॉन्फिडेंस में केजरीवाल ने गुजरात चुनाव को लेकर भी जीत की बड़ी भविष्यवाणी कर दी। केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर तीन बड़ी भविष्यवाणियां की थी। दरअसल एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान एक न्यूज एंकर ने उनसे पूछा कि क्या वो पंजाब को लेकर की गई भविष्यवाणी को लिखकर दे सकते हैं तो उन्होंने अपनी बात को लिखकर दिया था। अरविंद केजरीवाल ने जो भविष्यवाणी की थी उसमें पहली भविष्यवाणी थी की क्रांगेस नेता और पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हार का सामना करेंगे। चरनजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों में हलका भदौड़ और चमकौर साहिब की सीट से नामांकन भरा था लेकिन नतीजों के सामने आने के बाद उन्हें दोनों ही सीटों से हार का सामना करना पड़ा था।
-
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)