उसने धमकी दी थी कि अगर मैंने उसे छोड़ा तो मेरे मां-बाप की जान ले लेगा, फ्लोरा सैनी ने सुनाई आपबीती

Punjab Junction Weekly Newspaper / 07 December 2022

फ्लोरा सैनी ने ‘मी टू मूवमेंट’ के दौरान अपने लिव- इन पार्टनर की घटिया करतूतों का जिक्र किया था। हाल ही में श्रद्धा वाकर और आफताब पूनावाला के दर्दनाक केस को देख एक्ट्रेस रो पड़ीं। लिव- इन रिलेशनशिप का ऐसा अंजाम देख एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाईं। मीडिया के सामने फ्लोरा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘जब मेरे एक्स बॉयफ्रेंड (गौरंग दोशी) ने मुझसे अपने प्यार का सबूत देने के लिए कहा तब मैं उसके साथ लिव- इन रिलेशनशिप में आ गई थी। गौरांग तब इतने अच्छे दिखते थे कि मेरे पेरेंट्स को भी उनपर शक नहीं हुआ।’

फ्लोरा ने उन दर्दनाक दिनों को याद करते हुए कहा कि हमारे माता- पिता को गलत होने का एहसास हो जाता है। पहले वो आपको आपके परिवार से दूर करते हैं। फ्लोरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। गौरंग ने उनका फोन छीन लिया। एक्ट्रेस को समझ नहीं आ रहा था कि जिससे वो प्यार करती हैं वह अचानक ही उन्हें मारने- पीटने क्यों लगा। इतना ही नहीं जब एक्ट्रेस ने उन्हें छोड़ जाने की बात की तब गौरांग ने सारी हदें पार कर दीं। एक्ट्रेस ने बताया है, ‘उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उसे छोड़ने की कोशिश की तो मेरे मां-बाप की जान ले लेगा।’

क्या हुआ था उस रात?

फ्लोरा सैनी ने साल 2007 के उस दर्दनाक रात का जिक्र करते हुए बताया, ‘एक रात गौरांग ने मुझे इतना मारा था कि मेरे जबड़े टूट गए।’ उसने अपने पिता की तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि वो उनकी कसम खाकर कह रहा है कि आज उन्हें मार डालेगा। एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे ही वो उस तस्वीर को रखने के लिए मुड़ा, उन्हें अपनी मां के शब्द सुनाई दिए। मां कहती थी- ‘ऐसा कुछ भी तो बस भाग। मत सोचना कि कपड़े पहने या नहीं। पैसे हैं या नहीं। बस भाग।’

फ्लोरा ने दिखाई हिम्मत

फ्लोरा ने आगे कहा कि वो भागकर अपने घर आ गईं और दूबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाद में एक्ट्रेस ने हिम्मत दिखाईं। एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। लेकिन तब पुलिस वाले ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उनके एक्स पार्टनर को फोन लगा दिया। एक लंबी लड़ाई के बाद फ्लोरा का एफआईआर दर्ज दर्ज किया गया।

  • Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)