Punjab Junction Weekly Newspaper / 2 February 2023
टीवी जगत में उर्फी जावेद एक मशहूर नाम बन चुका है। जो अक्सर अपने अतरंगी अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं। कभी वेस्ट से कपड़े बनाकर पहनती हैं तो कभी फोन-तार-फूल-पत्ती से बनी ड्रेस में नजर आती हैं। उर्फी जावेद के बारे में तो आपने खूब पढ़ा होगा देखा होगा। मगर क्या आपने उर्फी जावेद की छोटी बहन को देखा है। उनके अंदाज को जाना है। नहीं न…चलिए आज उर्फी जावेद की छोटी बहना अस्फी जावेद की जिंदगी से रूबरू करवाते हैं। वह भी बहन को बढ़िया मात देती हैं। उनका फैशन सेंस भी गजब देखने को मिलता है। आइए दिखाते हैं अस्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो।
इंस्टाग्राम पर -asfi नाम से उर्फी जावेद की बहना का अकाउंट है। उन्हें 170K यूजर्स फॉलो करते हैं। वह बहन की तरह अपने फैंस को फैशन की टिप्स देती हैं और अपनी दिलकश अदाओं से चर्चा में रहती हैं। यही वजह है कि ढेरों यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं और कमेंट करके रिएक्ट भी करते हैं।
अस्फी जावेद ने दिखाया दिलकश अंदाज
अस्फी जावेद ने हालिया वीडियो में फैंस को ब्रा हेक्स दिए। जहां उन्होंने बताया कि अगर आप भी स्क्वायर नेक टॉप पहनने में दिक्कतों का सामना करते हैं तो इस हैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। खैर अस्फी का फैसन ही नहीं उनका खुद का अंदाज देखने लायक है। वह सिंपल लुक में भी गजब ढाती हैं। सुंदर भी लगती हैं और मस्त भी। उनके पोस्ट्स को देख फैंस कहते हैं एक नंबर।
उर्फी जावेद की 5 बहनें
उर्फी जावेद की 5 बहनें हैं। कहा जाता है कि अस्फी उर्फी जावेद की तीसरे नंबर की बहन हैं। वह उनके साथ मुंबई में ही रहती हैं। उन्हें भी बहन की तरह फैशन दुनिया में दिलचस्पी है।
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)